भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने केन-बेतवा लिंक परियोजना (union cabinet Approved Ken-Betwa Link Project) को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है, उमा भारती ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी वो चर्चा की थी. इस परियोजना पर यूपी और एमपी सरकार में कोई विवाद नहीं था, बस कुछ मुद्दों को लेकर विवाद था. इस परियोजना से बुंदेलखंड की प्यास (Ken-Betwa link project will quench MP thirst) भी बुझ जाएगी.
-
5) इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी श्री @narendramodi जी का अभिनंदन करती हूँ । दोनो राज्य के मुख्यमंत्रीओं- @myogiadityanath जी एवं @ChouhanShivraj जी ने भी इसमें जो योगदान दिया इसके लिए उनका भी अभिनंदन । @BJP4India @BJP4UP @BJP4MP @MoJSDoWRRDGR
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">5) इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी श्री @narendramodi जी का अभिनंदन करती हूँ । दोनो राज्य के मुख्यमंत्रीओं- @myogiadityanath जी एवं @ChouhanShivraj जी ने भी इसमें जो योगदान दिया इसके लिए उनका भी अभिनंदन । @BJP4India @BJP4UP @BJP4MP @MoJSDoWRRDGR
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 20215) इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी श्री @narendramodi जी का अभिनंदन करती हूँ । दोनो राज्य के मुख्यमंत्रीओं- @myogiadityanath जी एवं @ChouhanShivraj जी ने भी इसमें जो योगदान दिया इसके लिए उनका भी अभिनंदन । @BJP4India @BJP4UP @BJP4MP @MoJSDoWRRDGR
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 2021
दोहरे चरित्र के होते हैं पर्यावरविद?
देश की सबसे बड़ी केन बेतवा-परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है, मंजूरी मिलने के बाद यूपी और एमपी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Uma Bharti said thanks PM Modi) को धन्यवाद दिया. पूर्व सीएम उमा भारती ने बताया कि पर्यावरण, जलभराव और विस्थापन का मुद्दा एमपी सरकार के पास था, केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर कभी किताब जरूर लिखूंगी. इस परियोजना से जुड़कर वो पर्यावरणविदों को बहुत अच्छी तरह से जान (Uma Bharti question character of environmentalists) चुकी हैं, पर्यवरणविद इतने दोहरे चरित्र के कैसे हो सकते हैं.
-
1) आज सम्पन्न हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल के कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी @ianuragthakur कुछ समय पहले मीडिया को दे रहे थे उसमें मेरे जीवन के सुखद समाचारों में से खबर भी हैं । केन बेतवा लिंक परियोजना की आज कैबिनेट में मंजूरी हुई । जो यूपी , एमपी के लोगों का भाग्य बदल देगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1) आज सम्पन्न हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल के कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी @ianuragthakur कुछ समय पहले मीडिया को दे रहे थे उसमें मेरे जीवन के सुखद समाचारों में से खबर भी हैं । केन बेतवा लिंक परियोजना की आज कैबिनेट में मंजूरी हुई । जो यूपी , एमपी के लोगों का भाग्य बदल देगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 20211) आज सम्पन्न हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल के कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी @ianuragthakur कुछ समय पहले मीडिया को दे रहे थे उसमें मेरे जीवन के सुखद समाचारों में से खबर भी हैं । केन बेतवा लिंक परियोजना की आज कैबिनेट में मंजूरी हुई । जो यूपी , एमपी के लोगों का भाग्य बदल देगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 2021
सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना दुखद
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन उत्सव नहीं मनाएंगे, केन-बेतवा लिंक की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं, इससे करीब 90 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा, उमा ने सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश पर भी दुख जताया है.
-
केन बेतवा लिंक परियोजना पूरे बुंदेलखंड के लिए उत्सव का विषय है लेकिन आज तमिलनाडु में हुई सेना के हेलिकोप्टर के हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त हुई इसलिए मैने सभी से आग्रह किया हैं की इस निर्णय पर कोई उत्सव ना मनाए । @PMOIndia @narendramodi @myogiadityanath @ChouhanShivraj
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केन बेतवा लिंक परियोजना पूरे बुंदेलखंड के लिए उत्सव का विषय है लेकिन आज तमिलनाडु में हुई सेना के हेलिकोप्टर के हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त हुई इसलिए मैने सभी से आग्रह किया हैं की इस निर्णय पर कोई उत्सव ना मनाए । @PMOIndia @narendramodi @myogiadityanath @ChouhanShivraj
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 2021केन बेतवा लिंक परियोजना पूरे बुंदेलखंड के लिए उत्सव का विषय है लेकिन आज तमिलनाडु में हुई सेना के हेलिकोप्टर के हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त हुई इसलिए मैने सभी से आग्रह किया हैं की इस निर्णय पर कोई उत्सव ना मनाए । @PMOIndia @narendramodi @myogiadityanath @ChouhanShivraj
— Uma Bharti (@umasribharti) December 8, 2021
कमांड एरिया डेवलपमेंट पर CM से होगी चर्चा
उन्होंने कहा कि सीएम से वो CAD कमांड एरिया डेवलपमेंट पर चर्चा (Discussion with CM on development of command area) करेंगी, ये बहुत महत्वपूर्ण है, कमांड एरिया डेवलपमेंट को इग्नोर न किया जाये, इसी से रोजगार निकलेगा. एग्रो बेस इंडस्ट्री और मिल्क बेस इंडस्ट्री के रोजगार निकलेंगे.