मुंबई। पोर्नोग्राफी कंटेंट तैयार करने और उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को पीड़ित मॉडल (Victim Model) ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने राज कुंद्रा और उनके राइट हैंड सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही इस मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिप्त होने की बात कही है.
न्यूड वीडियो ऑडिशन की मांग
मॉडल ने बताया कि व्यवसायी राज कुंद्रा के साथी और उनकी कंपनी के डायरेक्टर उमेश कामत ने उन्हें वेब सीरीज ऑफर (Nude Web Series Offer) करने की बात कही, जिसके लिए उस पर दबाव बनाया गया, फिर भी मॉडल ने इसका पुरजोर विरोध किया और मना कर दिया.
मॉडल से की गंदी बातें
मॉडल ने बताया कि इस दौरान उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन दिये गए, साथ ही फोन पर गंदी बातें की गई, जिसमें ज्यादातर बातें फिगर को लेकर थी. उन्होंने बताया कि यह कनेक्टिंग कॉल थी, जिसमें राज कुंद्रा भी थे. उन्होंने उन्हें न्यूड वेब सीरीज के लिए ऑफर किया था.
सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही पीड़िता
अभिनेत्री ने बताया कि वह एक मॉडल है और पिछले आठ साल से मुंबई में हैं, तीन साल से इंडस्ट्री में काम भी कर रही है. लॉकडाउन के दौरान उनके पास कॉल आया था, जिसके बाद तीन लोगों से मुलाकात हुई थी, जिसमें से एक व्यक्ति ने मास्क लगाया था. शायद वही राज कुंद्रा थे क्योंकि कामत बार-बार राज कुंद्रा का नाम ले रहे थे.
अभिनेत्री ने कहा कि 2019 में जब पोर्न फिल्में (Porn Film Raj Kundra) बन रही थी, तब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा कंपनी के डायरेक्टर थे. इस मामले में राज कुंद्रा गिरफ्तार हो गए हैं तो क्या शिल्पा शेट्टी को अरेस्ट नहीं किया जाना चाहिए. शिल्पा उनकी पत्नी हैं और एक पत्नी को पति के बारे में सब जानकारी होती है.