ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन से पहले मॉक ड्रिल, लॉकडाउन पर विचार नहीं: विश्वास सारंग - लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत होने से पहले मॉक ड्रिल की जा रही है. ये मॉकड्रिल दो दिन तक चलेगी.

mock-drill-before-vaccination-no-lockdown-considered-vishwas-sarang-in-bhopal
वैक्सीनेशन से पहले मॉक ड्रिल, लॉकडाउन पर विचार नहीं: विश्वास सारंग
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एक मई से शुरू हो रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रदेश में तैयारियां पूरी हो गई हैं. मंत्री सारंग ने कहा कि इस बार स्कूलों, आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवनों में वैक्सीनेशन किया जाएगा. इससे पहले 30 अप्रैल को वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल होगी.

वैक्सीनेशन से पहले दो दिन की मॉकड्रिल

दो दिन की मॉक ड्रिल

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने दो दिन वैक्सीनेशन रोककर इसकी रिहर्सल करने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी हो रही है गुरुवार से इसके लिए एक मॉक ड्रिल शुरू हो चुकी है जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी. वहीं ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि भोपाल के जीएमसी के हमीदिया अस्पताल में कोविड के 240 बिस्तरों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन दी जाएगी. यहां पर 10 लीटर वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें लगाई जा रही हैं. इससे ऑक्सीजन सिलेंडर की बचत होगी.

MP-UP के बीच सात मई तक नहीं चलेंगी बसें, बढ़ते केसेस को लेकर लिया निर्णय

नहीं होगा टोटल लॉकडाउन

मंत्री विश्वास सांरग ने कहा मध्य प्रदेश में टोटल लाकडाउन करने का सरकार का कोई विचार नहीं है. सभी तरह के अध्ययन के बाद यह बात सामने आई है कि कोरोना के संक्रमण को तोड़ना है तो उसका कारगर उपाय कोरोना कर्फ्यू ही है. इसलिए लोग खुद आगे आकर कोरोना कर्फ्यू लगाएं और इसका पालन भी करें.

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एक मई से शुरू हो रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रदेश में तैयारियां पूरी हो गई हैं. मंत्री सारंग ने कहा कि इस बार स्कूलों, आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवनों में वैक्सीनेशन किया जाएगा. इससे पहले 30 अप्रैल को वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल होगी.

वैक्सीनेशन से पहले दो दिन की मॉकड्रिल

दो दिन की मॉक ड्रिल

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने दो दिन वैक्सीनेशन रोककर इसकी रिहर्सल करने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी हो रही है गुरुवार से इसके लिए एक मॉक ड्रिल शुरू हो चुकी है जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी. वहीं ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि भोपाल के जीएमसी के हमीदिया अस्पताल में कोविड के 240 बिस्तरों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन दी जाएगी. यहां पर 10 लीटर वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें लगाई जा रही हैं. इससे ऑक्सीजन सिलेंडर की बचत होगी.

MP-UP के बीच सात मई तक नहीं चलेंगी बसें, बढ़ते केसेस को लेकर लिया निर्णय

नहीं होगा टोटल लॉकडाउन

मंत्री विश्वास सांरग ने कहा मध्य प्रदेश में टोटल लाकडाउन करने का सरकार का कोई विचार नहीं है. सभी तरह के अध्ययन के बाद यह बात सामने आई है कि कोरोना के संक्रमण को तोड़ना है तो उसका कारगर उपाय कोरोना कर्फ्यू ही है. इसलिए लोग खुद आगे आकर कोरोना कर्फ्यू लगाएं और इसका पालन भी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.