भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों को उठाने जा रहा है, लेकिन शीतकालीन सत्र पहले ही कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है. सुरेंद्र सिंह शेरा का कहना है कि सरकार के पास पैसा नहीं है, जिसकी वजह से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं .
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि, इस समय पैसों की सरकार के पास कमी है. सरकार के पास पैसे नहीं है यही वजह है कि कहीं कुछ काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी नहीं है, लेकिन प्रदेश के लोग इंतजार कर रहे हैं कि पैसा आए तो विकास कार्य जल्दी होना शुरू हो जाएं, क्योंकि बिना पैसे के कोई काम नहीं हो पाता है.
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को एक साल पूरा हो गया है. लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे यह सरकार एक साल तक स्थिर रह गई. यही वजह है कि वह केवल यहां-वहां की बातें करके समय काट रही है.
माफियाओं पर कार्रवाई स्वागत योग्य
विधायक सुरेंद्र सिंह ने माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से माफियाओं पर जो कार्यवाही की जा रही है, वह स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री कमलनाथ एक अच्छे उद्देश्य के साथ गुंडे बदमाशों के चल रहे राज को समाप्त करना चाहते हैं, जिसके लिए यह कार्रवाई की जा रही है.
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि मैं पहला विधायक हूं जिसने सबसे पहले इस सरकार को अपना समर्थन दिया था. मैंने किसी भी प्रकार की कोई शर्त कांग्रेस के सामने नहीं रखी थी, यदि मंत्रिमंडल का विस्तार होता है और मुझे मंत्री बनाया जाता है. तो यह अच्छी बात होगी. लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का अधिकार है मुख्यमंत्री चाहेंगे तो मैं जरूर मंत्री बन जाऊंगा.