भोपाल। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा मुख्यमंत्री निवास पहुंच चुके हैं. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा उन्हें एयरपोर्ट से अपने साथ लेकर मुख्यमंत्री निवास पर आए हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायक शेरा से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दे सकते हैं और आने वाले कुछ दिनों में विधायक शेरा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
मध्यप्रदेश में लगातार चौथे दिन भी सियासत का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा आज दिल्ली से भोपाल पहुंचे. भोपाल एयरपोर्ट पर शेरा को रिसीव करने मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मौजूद थे. पीसी शर्मा शेरा को अपने साथ लेकर सीधे मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधायक शेरा की मुलाकात चल रही है.
मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचने से पहले विधायक शेरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह जल्द ही मंत्री बनेंगे.