भोपाल। उपचुनाव और चुनाव आयोग के बहाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है. सीएम शिवराज ने ट्वीट करके कहा है कि मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक सहित देशभर में कई जगह चुनाव होने वाले हैं. सभी को कोरोना के हालातों को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना चाहिए. सीएम शिवराज ने कहा था कि "हाथ" को पूरी तरह 'सेनिटाइज' कर 'साफ' कर देना है. उनके इस तंज पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की चिंता ना करें. पहले अपने मंत्रियों के हाथ सेनिटाइज करा लें और उन्हें मास्क पहनाने की सीख दें.
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि मुझे लगता है कि शिवराज सिंह को पहले अपने मंत्रियों के हाथ सेनिटाइज कराना और उनको मास्क पहनाने का काम करना चाहिए. अगर इस तरह से तंज करने की कोशिश कर रहे हैं, तो चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है. उनके नाम पर बात करने की जगह सीधी बात करें.
कुणाली चौधरी ने कहा कि 28 सीटों पर इन लोगों की जमानत जब्त होने वाली है, जो बिकाऊ, खरीदे हुए जनादेश की सरकार चला रहे हैं. यह बौखलाहट उसी की है. साफ है कि जनता इस बार चुनाव का इंतजार कर रही है कि चुनाव में सेनिटाइजर से हाथ को धोएगी ही धोएगी और पूरी तरह बीजेपी को भी साफ कर देगी. कुणाली चौधरी ने कहा कि बीजेपी की इस उपचुनाव में 28 की 28 सीटों पर जमानत जब्त हो जाएगी.