भोपाल। देश के नवरत्नों में शामिल भोपाल के भेल कारखाने के करीब 200 अधिकारी, कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों और अधिकारियों के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कलेक्टर आकाश लवानिया को पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने कलेक्टर से भेल कारखाने को तत्काल बंद करने की मांग की है.
भेल कारखाने को बंद करने की मांग
बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने अपने पत्र में इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के संक्रमित होने पर डर जताते हुए अन्य लोगों की सुरक्षा की चिंता भी जताई है. अपने पत्र में विधायक कृष्णा गौर ने लिखा कि भेल कारखाने में 200 लोगों के संक्रमित होने की खबर चिंता का विषय है. 10 से 12 कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं. कई कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अन्य कर्मचारियों के परिवार के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ समय के लिए भेल कारखाने को बंद कर देना चाहिए.
'संजीवनी' के इंतजार में BHEL के गेट पर लगी एंबुलेंस की लंबी कतार
शहर में संक्रमण फैलने का खतरा
विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर भेल कारखाने को तत्काल बंद नहीं किया गया तो आने वाली स्थिति भयावह हो सकती है. विधायक ने चिंता जताई है कि आने वाले समय में कर्मचारियों के परिवार के लोग संक्रमित होंगे तो स्थितियां बेकाबू हो सकती है. आपको बता दें कि भेल कारखाने में 8 हजार कर्मचारी काम करते हैं. ये कर्मचारी शहर के अलग-अलग इलाकों से आते हैं ऐसे में कारखाने से शहर में भी संक्रमण फैलने का डर है.