ETV Bharat / state

डेंगू के खिलाफ अपनी विधानसभा में अभियान चलाएंगे विधायक आरिफ मसूद, 30 सितंबर तक चलेगा अभियान - भोपाल

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद अपनी विधानसभा में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाने जा रहे हैं. 25 से 30 सितंबर मसूद अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाएंगे.

डेंगू के खिलाफ अपनी विधानसभा में अभियान चलाएंगे विधायक आरिफ मसूद
डेंगू के खिलाफ अपनी विधानसभा में अभियान चलाएंगे विधायक आरिफ मसूद
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब भोपाल मध्य विधानसभा से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद जन जागरुकता अभियान चलाने जा रहे हैं. इस दौरान आरिफ मसूद अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाएंगे. आरिफ मसूद का आरोप है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह के ठप है, जिसके चलते वो अपने विधानसभा क्षेत्र में 25 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं.

डेंगू के खिलाफ अपनी विधानसभा में अभियान चलाएंगे विधायक आरिफ मसूद

अपने क्षेत्र में अभियान चलाएंगे मसूद

आरिफ मसूद ने बताया कि भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया जाएगा. इस अभियान में लोगों से हिस्सा लेने की अपील की जाएगी. अभियान में शामिल होने वाले लोगों को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा. आरिफ मसूद ने भोपाल नगर निगम पर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने Interview में बताए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, आप भी सुनें

200 के पास पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

भोपाल में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. भोपाल में सितंबर में अब तक डेंगू के 204 मरीज मिल चुके हैं. वहीं इस सीजन में कुल मरीजों की संख्या 304 पर पहुंच गई है. आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि हर दिन सरकार के मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक मुद्दा उठाते हैं और दिनभर उस मुद्दे पर बात होगी है लेकिन भोपाल और प्रदेश के विकास पर कोई बात नहीं होती है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब भोपाल मध्य विधानसभा से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद जन जागरुकता अभियान चलाने जा रहे हैं. इस दौरान आरिफ मसूद अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाएंगे. आरिफ मसूद का आरोप है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह के ठप है, जिसके चलते वो अपने विधानसभा क्षेत्र में 25 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं.

डेंगू के खिलाफ अपनी विधानसभा में अभियान चलाएंगे विधायक आरिफ मसूद

अपने क्षेत्र में अभियान चलाएंगे मसूद

आरिफ मसूद ने बताया कि भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया जाएगा. इस अभियान में लोगों से हिस्सा लेने की अपील की जाएगी. अभियान में शामिल होने वाले लोगों को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा. आरिफ मसूद ने भोपाल नगर निगम पर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने Interview में बताए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, आप भी सुनें

200 के पास पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

भोपाल में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. भोपाल में सितंबर में अब तक डेंगू के 204 मरीज मिल चुके हैं. वहीं इस सीजन में कुल मरीजों की संख्या 304 पर पहुंच गई है. आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि हर दिन सरकार के मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक मुद्दा उठाते हैं और दिनभर उस मुद्दे पर बात होगी है लेकिन भोपाल और प्रदेश के विकास पर कोई बात नहीं होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.