भोपाल। मिशन 2023 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है. (mp mission 2023 ) बीजेपी निचले स्तर से भी संगठन को मजबूत करने की कवायद कर रही है. बूथ से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की रीति नीति समझाने और लोगों के बीच बीजेपी की विचारधारा अधिक से अधिक पहुंचे इसका प्रयास किया जा रहा. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास पर महिला कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.
महिलाओं के उत्थान का कदम: बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की मंडल स्तर की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां पहुंची. इस दौरान उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि देश में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कदम उठा रही है, बेटियों की पढ़ाई की बात हो या महिला सशक्तिकरण की, इस दशा में जब से देश में मोदी सरकार है और प्रदेश में शिवराज सरकार है तब से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है.
ग्वालियर बीजेपी महिला मोर्चा की हुई बैठक, सांसद रीति पाठक रहीं मौजूद
नव गठित कार्यकारिणी का स्वागत: इसके बाद भारतीय जनता पार्टी भोपाल के तात्या टोपे मंडल महिला मोर्चा की नव गठित कार्यकारिणी का स्वागत भी किया गया. जिसमें मंडल अध्यक्ष कविता जैन अनुरागी द्वारा गठित कार्यकारिणी में वरिष्ठ नेत्री अर्चना वैद्य और वीणा सिंधु सहित 6 उपाध्यक्ष हैं. महामंत्री का दायित्व संगीता सिंह चौहान और विमलेश यादव को सौंपा गया है.