भोपाल। कोरोना काल में भी मध्यप्रदेश की सियासत चरम पर है, छिंदवाड़ा से शुरू हुई पोस्टर की लड़ाई ग्वालियर होते हुए अब राजधानी भोपाल तक पहुंच चुकी है, सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ की गुमशुदगी के पोस्टर छिंदवाड़ा में बीजेपी समर्थकों ने लगाए, जिसके बाद सिंधिया पैलेस के बोर्ड पर कांग्रेसियों ने ज्योतिरादित्या सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए, जिसके बाद अब कांग्रेसी भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह की गुमशुदगी के पोस्टर शहर के कई जगह लगा दिए हैं. जिस पर लिखा है कि कोरोना महामारी से भोपाल की जनता परेशान, सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां लापता.
भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लंबे समय से भोपाल से नदारद हैं. शायद यही वजह है कि उनकी गुमशुदगी के पोस्टर शहर में लगाए गए हैं. इससे पहले कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर के भोपाल से नदारद रहने पर सवाल उठाए थे. जिस पर बीजेपी नेताओं ने साध्वी का बचाव किया था. बीजेपी नेताओं ने बताया था कि उनका स्वास्थ ठीक नहीं होने के कारण वे दिल्ली में इलाज करा रही हैं, लेकिन सांसद लगातार फोन पर राजधानी की स्थिति की जानकारी ले रही हैं और सांसद निधि से भोपाल की जनता के लिए पूरा सहयोग भी कर रही हैं. इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा फोन पर हर दिन कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दे रही हैं. उनकी अनुपस्थिति में कार्यकर्ता लोगों की मदद करने में जुटे हैं.
कमलनाथ और सिंधिया के लगे थे पोस्टर
कुछ दिनों पहले ही ये पोस्टर वार शुरू हुआ था, सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नाकुलनाथ की गुमशुदगी के पोस्टर छिंदवाड़ा में लगे थे. उसके बाद ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुमशुदा के पोस्टर लगे, फिर लखन घनघोरिया की गुमशुदगी के पोस्टर भी लग चुके हैं. अब भोपाल सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं.