ETV Bharat / state

रिकवर होकर घर लौटे कोरोना वारियर निरंजन शर्मा, कोरोना से न घबराने की दी सलाह - treatment of corona virus

भोपाल में ड्यूटी के दौरान संक्रमित थाना प्रभारी निरंजन शर्मा स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं हैं, बल्की अब सुरक्षा के उपायों को अपनाकर इसका मुकाबला करना होगा.

Misrod Police Station Incharge Niranjan Sharma
मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:59 AM IST

Updated : May 21, 2020, 12:42 PM IST

भोपाल। एक तरफ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों के साथ कोरोना वॉरियर्स के भी संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं, तो वहीं पिछले दिनों पॉजिटिव पाए गए मिसदोर थाना प्रभारी निरंजन शर्मा स्वस्थ्य होकर घर लौट आए हैं.

रिकवर होकर लौटे थाना प्रभारी

मिसरोद थाना प्रभारी भी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे. जैसे ही उन्हें संक्रमित होने का आभास हुआ, उन्होंने तुरंत ही अपना टेस्ट करवाया. टेस्ट रिपोर्ट आने तक थाना प्रभारी ने पूरी सुरक्षा के साथ काम किया. स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट में थाना प्रभारी निरंजन शर्मा पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद तत्काल ही उन्हें राजधानी के चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कर दिया गया था.

इस दौरान उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया और पूरे जोश के साथ अस्पताल गए. वहां 14 दिनों तक रहकर अपना इलाज कराया. अब वो पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिस समय थाना प्रभारी डिस्चार्ज हुए, उस समय वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. घर पहुंचने के बाद भी थाना प्रभारी ने परिवार से दूरी बनाए हुए हैं. 14 दिनों के लिए डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की अपील की है.

थाना प्रभारी निरंजन शर्मा का कहना है कि, वे ड्यूटी के दौरान ही संक्रमण की चपेट में आ गए थे. लेकिन पॉजिटिव सोच और बेहतर इलाज से वे आज ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि समझदारी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. यह आम बीमारियों की तरह ही है, लेकिन हमें इसका इलाज समय पर कराना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है. बता दें कि, प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी ही आ रहे हैं. यहां तक कि कुछ पुलिसकर्मियों की इस संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है.

भोपाल। एक तरफ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों के साथ कोरोना वॉरियर्स के भी संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं, तो वहीं पिछले दिनों पॉजिटिव पाए गए मिसदोर थाना प्रभारी निरंजन शर्मा स्वस्थ्य होकर घर लौट आए हैं.

रिकवर होकर लौटे थाना प्रभारी

मिसरोद थाना प्रभारी भी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे. जैसे ही उन्हें संक्रमित होने का आभास हुआ, उन्होंने तुरंत ही अपना टेस्ट करवाया. टेस्ट रिपोर्ट आने तक थाना प्रभारी ने पूरी सुरक्षा के साथ काम किया. स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट में थाना प्रभारी निरंजन शर्मा पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद तत्काल ही उन्हें राजधानी के चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कर दिया गया था.

इस दौरान उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया और पूरे जोश के साथ अस्पताल गए. वहां 14 दिनों तक रहकर अपना इलाज कराया. अब वो पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिस समय थाना प्रभारी डिस्चार्ज हुए, उस समय वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. घर पहुंचने के बाद भी थाना प्रभारी ने परिवार से दूरी बनाए हुए हैं. 14 दिनों के लिए डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की अपील की है.

थाना प्रभारी निरंजन शर्मा का कहना है कि, वे ड्यूटी के दौरान ही संक्रमण की चपेट में आ गए थे. लेकिन पॉजिटिव सोच और बेहतर इलाज से वे आज ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि समझदारी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. यह आम बीमारियों की तरह ही है, लेकिन हमें इसका इलाज समय पर कराना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है. बता दें कि, प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी ही आ रहे हैं. यहां तक कि कुछ पुलिसकर्मियों की इस संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : May 21, 2020, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.