ETV Bharat / state

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे आरक्षक

राजधानी भोपाल में बीती रात बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि, गनीमत रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी.

Nishatpura Police Station Area
निशातपुरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:06 AM IST

भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों पर फायर करने का मामला सामने आया है, जहां नामी बदमाश सलमान ने बीती रात पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि, गनीमत रही कि आरक्षक को गोली नहीं लगी.

बताया जा रहा है कि, पुलिस टीम जब गश्त कर रही थी. उसी दौरान चार युवक उन्हें दिखे. उनके पास एक स्कूटी थी. जब पुलिस ने कागजात मांगा, तो सलमान दौड़ने लगा. उसके साथ एक और युवक भागने लगा, जिनका पीछा आरक्षकों ने किया. इस दौरान सलमान ने आरक्षक पर फायर कर दिया. सलमान तो फरार हो गया, लेकिन अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

विजय खत्री, एसपी नॉर्थ

चोरी की थी स्कूटी, इसलिए चलाई गोली
जिस स्कूटी के कागजात आरक्षकों ने मांगे थे, वह स्कूटी चोरी की थी. इसलिए उनके पास कागजात नहीं थे. जब आरक्षक उनका पीछा करने लगे, तो उन्हीं पर फायरिंग कर फरार हो गए. बता दें कि, पूरी घटना विश्वकर्मा कॉलोनी की है.

सलमान के खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज
आरोपी सलमान के खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं. कई बार जेल भी जा चुका है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही टीम गठित कर दी जायेगी. सलमान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों पर फायर करने का मामला सामने आया है, जहां नामी बदमाश सलमान ने बीती रात पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि, गनीमत रही कि आरक्षक को गोली नहीं लगी.

बताया जा रहा है कि, पुलिस टीम जब गश्त कर रही थी. उसी दौरान चार युवक उन्हें दिखे. उनके पास एक स्कूटी थी. जब पुलिस ने कागजात मांगा, तो सलमान दौड़ने लगा. उसके साथ एक और युवक भागने लगा, जिनका पीछा आरक्षकों ने किया. इस दौरान सलमान ने आरक्षक पर फायर कर दिया. सलमान तो फरार हो गया, लेकिन अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

विजय खत्री, एसपी नॉर्थ

चोरी की थी स्कूटी, इसलिए चलाई गोली
जिस स्कूटी के कागजात आरक्षकों ने मांगे थे, वह स्कूटी चोरी की थी. इसलिए उनके पास कागजात नहीं थे. जब आरक्षक उनका पीछा करने लगे, तो उन्हीं पर फायरिंग कर फरार हो गए. बता दें कि, पूरी घटना विश्वकर्मा कॉलोनी की है.

सलमान के खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज
आरोपी सलमान के खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं. कई बार जेल भी जा चुका है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही टीम गठित कर दी जायेगी. सलमान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.