भोपाल। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी के तमाम विधायकों से अपील की है कि जो भी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं, उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं. कर्नाटक सरकार गिरने के बाद लगातार उठ रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार गिरने के सवाल पर मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी अपना घर तो बचा नहीं पा रही है, सरकार क्या गिराएगी.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी में जितनी ताकत है, लगा लें और सरकार को तोड़कर दिखाएं. गोविंद सिंह ने कहा दिसंबर से बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि वे सरकार गिरा देंगे लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नंबर वन और नंबर दो के बयान पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मुझे नंबर वन का तो पता नहीं, लेकिन हमारे यहां पर नंबर दो को चोर और बदमाश कहते हैं.
बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर विधायक तोड़ने के आरोपों पर गोविंद सिंह का कहना है कि हमने किसी को निमंत्रण नहीं दिया था. मंत्री ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा सांप्रदायिक और झगड़े को बढ़ावा देने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पुराने साथी बीजेपी के बहकावे में चले गए थे. बीजेपी, आरएसएस और मोदी की प्रजातंत्र विरोधी नीतियां हैं, सभी संवैधानिक संस्था को कमजोर और खत्म किया जा रहा है, यह सारी बातें हमारे साथी को समझ में आ गई है, इसलिए वे पार्टी के साथ वापस आ गए हैं.