भोपाल। शहर के हनुमानगंज से लापता हुई 15 साल और 10 साल की सगी बहनों को पुलिस ने राजस्थान से बरामद कर लिया है. दोनों बहनों को उनका मुंहबोला भाई बहला- फुसलाकर अपने साथ राजस्थान ले गया था. आरोपी ने वहां 15 साल की नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए. नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने युवक पर अपहरण, रेप और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
परिजनों ने की थी शिकायत : हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मोमन खेड़ी, नटेरन जिला विदिशा का एक परिवार छोला रोड पर रहता है. परिवार के मुखिया ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि 11 जुलाई को उनकी 15 साल और 10 साल की मासूम बच्चियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था. जांच में पुलिस को पता चला कि लापता बहनों के साथ उनका मुंहबोला भाई जितेन्द्र भी फरार है.
Indore Crime News : शर्मनाक ..इंदौर में नाबालिग बेटी के साथ पिता ही कर रहा था लगातार गलत काम
नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया : इसके बाद पुलिस की एक टीम उसके निवास गुना पहुंची. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी इस समय थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ राजस्थान में आईटीआई कॉलेज के सामने मोहर मगरी राम रहीम नगर में है. पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों नाबालिग और आरोपी को बरामद कर लिया. पूछताछ में नाबालिग ने अपने मुंहबोले भाई जितेन्द्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी जितेंद्र से पूछताछ की तो से उसने बताया कि उसने माता-पिता को गहरी नींद में देखा था और दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर अपने अपने साथ ले गया. (Girls of Bhopal recovered from Rajasthan) (Minor girls missing raped with one)