भोपाल। शहर के गांधीनगर पुलिस थाना इलाके में एक नाबालिग बालिका के मां बनने का मामला आया है. पुलिस को हमीदिया अस्पताल से सूचना मिली कि बालिका ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस पर पुलिस थाने की एक टीम अस्पताल पहुंची. परिजन से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि प्रेम संबंधों को झांसा देकर पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बालिका से शारीरिक संबंध बनाए थे. जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. इसका पता चलते ही आरोपी फरार हो गया. वहीं. बालिका के परिवार वाले लोक-लाज के डर से इस बात को छुपाते रहे.
शादी करने का दिया झांसा : बालिका की काउंसिंलिंग कराने के बाद उसने पुलिस को पूरा हाल कह सुनाया. उसने बताया कि स्कूल आते-जाते में पड़ोस में रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों लगभग हमउम्र हैं. बातचीत करते-करते दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. वे अकेले में मिलने लगे. पिछले साल जून महीने में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए. बालिका ने विरोध किया तो युवक ने कहा कि जल्द ही वह उससे शादी कर लेगा. नाबालिग ने उसकी बात का भरोसा कर लिया और इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी.
MP में हो रहे क्राइम से जुड़ीं अन्य खबरें भी जरूर पढे़ं |
मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी : घटना के 6 महीने बाद जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बालिका के गर्भवती होने की बात बताई तो परिजन के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. आरोपी के फरार होने की वजह से उन्हें बदनामी का डर सताने लगा. उन्होंने इस बात का जिक्र किसी से नहीं करने का निश्चय किया. समय पूरा होने पर वह बालिका को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां उसका प्रसव कराया गया. बालिका के नाबालिग होने की वजह से हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने गांधीनगर पुलिस को सूचना दे दी. गांधी नगर थाने के प्रभारी अरुण शर्मा ने कहा, 'हमीदिया अस्पताल से मिली जानकारी के बाद हमने परिजन और बालिका से बात की. फिलहाल, 376(2)एन और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही लोकेशन पता कर उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.'