भोपाल। मंत्रालय कर्मचारी संघ की अपनी समस्याओं और मांगों पर विस्तृत चर्चा करने के लिए शासन ने संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की. जिसमें शासन की ओर से सभी मांगों पर उचित आश्वासन सरकार की तरफ से दिया गया है. इस दौरान संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक ने सभी मांगों और समस्याओं पर संघ का पक्ष रखा. इस बीच कुछ मांगों पर सहमति बनी है और कुछ पर परीक्षण करने की बात पर सहमति बनी है.
अध्यक्ष ने बताया कि मंत्रालय की मांगों पर एक घण्टें तक चर्चा की गई. मंत्रालय कर्मचारी संघ ने पदोन्नतियां प्रारंभ करने, मंत्रालय कॉलोनी के लिए आवंटित भूमि पर आगे की कार्रवाई शुरू करने, विधानसभा चुनाव के वचनपत्र अनुसार सहायक ग्रेड 3 और 2 की ग्रेड पे शिक्षकों के समान करने, अनुभाग अधिकारी की ग्रेड पे 5 हजार करने, सचिवालय भत्ते का पुनरीक्षण, मल्टीस्टोरी पार्किंग के सामने दुर्घटनाएं, तृतीय समयमान में संशोधन, चतुर्थ श्रेणी की सेवानिवृत्ति आयू 64 वर्ष आदि मांगों पर शासन की ओर से आस्वासन दिया गया है.
वहीं वित्त से संबधित मांगों पर कहा गया कि इसके लिए अलग से बैठक आयोजित की जाएगी. संघ के अध्यक्ष ने कहा हमारी कार्यकारणी इस बात का इंतेजार कर रही है कि अपर मुख्य सचिव ने जो निर्देश दिए है. उस पर कितनी कार्रवाई होती है. उसके बाद संघ अपनी अगली रुपरेखा तैयार करेगा.