ETV Bharat / state

मंत्री यशोधरा राजे ने की समीक्षा बैठक, खिलाड़ियों और तकनीकी शिक्षा को लेकर कही ये जरूरी बात - अभिनव बिंद्रा

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विभागीय गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होनें शिवपुरी पॉलीटेक्निक कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की बात कही. वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग की बैठक भी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल अकादमी के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों के लिए मेंटल वैलनेस प्रोग्राम चलाया जाएगा.

Minister Yashodhara Raje Scindia
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:01 AM IST

भोपाल। मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की अब तक की विभागीय गतिविधियों को लेकर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी पॉलीटेक्निक कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा. सभी प्रकार के आधुनिक तकनीक से लैस यह कॉलेज एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा. प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई को सशक्त और आकर्षक बनाना है. उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में बच्चों की संख्या कम क्यों है, इस पर गहन विचार होना आवश्यक है. वर्तमान में विद्यार्थियों का रूझान इस ओर बढ़े इसके लिए पारंपरिक पाठ्यक्रमों में बदलाव और जागरुकता की भी जरूरत है. युवाओं को यह जानकारी होना चाहिए कि इन पाठ्यक्रमों से किस प्रकार रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं.

Yashodhara Raje Scindia review meeting
यशोधरा राजे सिंधिया ने की समीक्षा बैठक

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर इसे रोजगारन्मुखी बनाया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को ऑनलाइन काउंसलिंग, प्रवेश प्रक्रिया आदि की मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिये है. प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा करोलिन खोंगवार ने बताया कि शिवपुरी पॉलीटेक्निक कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में जल्द ही फेस रिकगनिशन उपस्थिति, ऑनलाइन स्टूडेंट फीडबेक, ऑनलाईन स्टूडेंट ग्रीवान्स सिस्टम, 50 सीटर बालिका छात्रावास आदि प्रस्तावित हैं.

खेल अकादमी के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों के लिए होगा मेंटल वैलनेस प्रोग्राम, सिंगापुर की स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट देंगी ट्रेनिंग

Information
खिलाड़ियों के लिए दी महत्वपूर्ण जानकारी

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मध्यप्रदेश में हाई परफॉर्मेंस साइंस सेंटर के क्षेत्र में कार्य कर रहे अंतरराष्ट्रीय पूर्व ओलंपियन शूटर अभिनव बिंद्रा की संस्था के साथ वेबिनार के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान टीटी नगर स्टेडियम में खेल मंत्री ने प्रदेश के स्पोर्ट्स साइंटिस्ट और राज्य अकादमी के प्रशिक्षकों के साथ वेबीनार के माध्यम से अभिनव बिंद्रा संस्था के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की है. जिसके बाद मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में खेलों में आधुनिक खेल विज्ञान की तकनीकों का इस्तेमाल और उसकी जानकारी न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि पहले प्रशिक्षकों को होनी चाहिए. यह प्रयास इसमें सार्थक सिद्ध होगा. इसके लिए सिंगापुर की हाई परफारमेंस स्पोर्ट्स साईकोलॉजिस्ट संजना किरण मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और स्पोर्ट्स लीडर्स को प्रशिक्षित करेंगी. सिंगापुर की स्पोर्ट्स साईकोलॉजिस्ट डॉ. संजना किरण 21 सितंबर से 11 अक्टूबर के मध्य विभिन्न चरणों में यह प्रशिक्षण वेबीनार के माध्यम से करेंगी.


खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने अब तक प्रदेश का बहुत नाम रोशन किया है. उन्होंने महिला हाॅकी के मुख्य प्रशिक्षक परमजीत सिंह का उदाहरण देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य महिला हाॅकी अकादमी से प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने भारत को 35 वर्ष बाद महिला हाॅकी में ओलम्पिक क्वालीफिकेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे युवा स्टार शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह और चिंकी यादव ने देश को शूटिंग में ओलम्पिक कोटा दिलाया. हमारे खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट को हाई परफारमेंस का प्रशिक्षण देना आवश्यक है. मध्यप्रदेश में खेलों के आधुनिकीकरण करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. हम स्पोर्ट्स हाई परफारमेंस के लिए सबसे आधुनिक सेंटर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अभिनव बिन्द्रा फाउंडेशन के हाई परफारमेंस डायरेक्टर दिगपाल सिंह राणावत ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्पोर्ट्स साइंस की नई तकनीकों की जानकारी साझा किया है. उन्होंने बताया कि अभिनव बिन्द्रा टारगेट परफारमेंस सेंटर छह स्थानों पर स्थापित है. इनमें मोहाली, दिल्ली, पुणे, ओड़िसा, गुड़गांव और बेंगलुरू शामिल हैं. इन सेंटरों के माध्यम से पांच लाख से ज्यादा खिलाड़ियों को उनके द्वारा मदद दी गई हैं.

भोपाल। मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की अब तक की विभागीय गतिविधियों को लेकर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी पॉलीटेक्निक कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा. सभी प्रकार के आधुनिक तकनीक से लैस यह कॉलेज एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा. प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई को सशक्त और आकर्षक बनाना है. उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में बच्चों की संख्या कम क्यों है, इस पर गहन विचार होना आवश्यक है. वर्तमान में विद्यार्थियों का रूझान इस ओर बढ़े इसके लिए पारंपरिक पाठ्यक्रमों में बदलाव और जागरुकता की भी जरूरत है. युवाओं को यह जानकारी होना चाहिए कि इन पाठ्यक्रमों से किस प्रकार रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं.

Yashodhara Raje Scindia review meeting
यशोधरा राजे सिंधिया ने की समीक्षा बैठक

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर इसे रोजगारन्मुखी बनाया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को ऑनलाइन काउंसलिंग, प्रवेश प्रक्रिया आदि की मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिये है. प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा करोलिन खोंगवार ने बताया कि शिवपुरी पॉलीटेक्निक कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में जल्द ही फेस रिकगनिशन उपस्थिति, ऑनलाइन स्टूडेंट फीडबेक, ऑनलाईन स्टूडेंट ग्रीवान्स सिस्टम, 50 सीटर बालिका छात्रावास आदि प्रस्तावित हैं.

खेल अकादमी के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों के लिए होगा मेंटल वैलनेस प्रोग्राम, सिंगापुर की स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट देंगी ट्रेनिंग

Information
खिलाड़ियों के लिए दी महत्वपूर्ण जानकारी

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मध्यप्रदेश में हाई परफॉर्मेंस साइंस सेंटर के क्षेत्र में कार्य कर रहे अंतरराष्ट्रीय पूर्व ओलंपियन शूटर अभिनव बिंद्रा की संस्था के साथ वेबिनार के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान टीटी नगर स्टेडियम में खेल मंत्री ने प्रदेश के स्पोर्ट्स साइंटिस्ट और राज्य अकादमी के प्रशिक्षकों के साथ वेबीनार के माध्यम से अभिनव बिंद्रा संस्था के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की है. जिसके बाद मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में खेलों में आधुनिक खेल विज्ञान की तकनीकों का इस्तेमाल और उसकी जानकारी न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि पहले प्रशिक्षकों को होनी चाहिए. यह प्रयास इसमें सार्थक सिद्ध होगा. इसके लिए सिंगापुर की हाई परफारमेंस स्पोर्ट्स साईकोलॉजिस्ट संजना किरण मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और स्पोर्ट्स लीडर्स को प्रशिक्षित करेंगी. सिंगापुर की स्पोर्ट्स साईकोलॉजिस्ट डॉ. संजना किरण 21 सितंबर से 11 अक्टूबर के मध्य विभिन्न चरणों में यह प्रशिक्षण वेबीनार के माध्यम से करेंगी.


खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने अब तक प्रदेश का बहुत नाम रोशन किया है. उन्होंने महिला हाॅकी के मुख्य प्रशिक्षक परमजीत सिंह का उदाहरण देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य महिला हाॅकी अकादमी से प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने भारत को 35 वर्ष बाद महिला हाॅकी में ओलम्पिक क्वालीफिकेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे युवा स्टार शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह और चिंकी यादव ने देश को शूटिंग में ओलम्पिक कोटा दिलाया. हमारे खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट को हाई परफारमेंस का प्रशिक्षण देना आवश्यक है. मध्यप्रदेश में खेलों के आधुनिकीकरण करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. हम स्पोर्ट्स हाई परफारमेंस के लिए सबसे आधुनिक सेंटर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अभिनव बिन्द्रा फाउंडेशन के हाई परफारमेंस डायरेक्टर दिगपाल सिंह राणावत ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्पोर्ट्स साइंस की नई तकनीकों की जानकारी साझा किया है. उन्होंने बताया कि अभिनव बिन्द्रा टारगेट परफारमेंस सेंटर छह स्थानों पर स्थापित है. इनमें मोहाली, दिल्ली, पुणे, ओड़िसा, गुड़गांव और बेंगलुरू शामिल हैं. इन सेंटरों के माध्यम से पांच लाख से ज्यादा खिलाड़ियों को उनके द्वारा मदद दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.