ETV Bharat / state

कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्यप्रदेश पूरी तरह सतर्क: विश्वास सारंग - ब्रिटेन से आए यात्री

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर देश और प्रदेश में अलर्ट है, हाल ही में ब्रिटेन से आए कुछ यात्री पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें कोरोना का नया स्ट्रेन होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं इस नए स्ट्रेन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश पूरी तरह से सतर्क है.

Corona Strain and VisCorona Strain and Vishwas Saranghwas Sarang
कोरोना स्ट्रेन और विश्वास सारंग
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 8:03 PM IST

भोपाल। देश में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर अलर्ट के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी कोरोना के इस नए वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार पूरी मुस्तैदी से हर पहलू पर नजर गड़ाए हुए है. प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर तैयार है.

विश्वास सारंग ने ईटीवी भारत से बात की

हर स्तर पर तैयार है सरकार

प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमने पहले ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी. वेंटिलेटर की बात हो या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर की बात हो या अन्य मेडिकल सुविधाओं को लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क है. साथ ही ब्रिटेन से आने वाले लोग जो कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं उन पर विशेषज्ञों की नजर है.मंत्री ने कहा कि जो लोग हो होम आइसोलेशन में हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है. इस नए वायरस को लेकर विशेषज्ञ भी रिसर्च कर रहे हैं. परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा कि यह किस तरीके का वायरस है.

मंत्री ने कहा नए स्ट्रेन की चर्चा कर पेनिक ना बढ़ाएं

मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन की चर्चा नहीं की जानी चाहिए, जिससे समाज में पेनिक ना हो, जबकि इस नए स्ट्रेन पर विशेषज्ञों की नजर है. मंत्री ने कहा कि सारी बातों को ध्यान में रखकर समय पर परीक्षण वगैरह किया जा रहा है.

मध्यप्रदेश में अभी तक करीब 100 लोग ऐसे हैं जो ब्रिटेन से आए हैं. हाल ही में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसका इलाज जबलपुर में चल रहा है. अभी तक देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 20 हो गई है. यही कारण है कि ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पर 7 जनवरी तक रोक लगा दी गई है.

भोपाल। देश में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर अलर्ट के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी कोरोना के इस नए वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार पूरी मुस्तैदी से हर पहलू पर नजर गड़ाए हुए है. प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर तैयार है.

विश्वास सारंग ने ईटीवी भारत से बात की

हर स्तर पर तैयार है सरकार

प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमने पहले ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी. वेंटिलेटर की बात हो या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर की बात हो या अन्य मेडिकल सुविधाओं को लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क है. साथ ही ब्रिटेन से आने वाले लोग जो कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं उन पर विशेषज्ञों की नजर है.मंत्री ने कहा कि जो लोग हो होम आइसोलेशन में हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है. इस नए वायरस को लेकर विशेषज्ञ भी रिसर्च कर रहे हैं. परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा कि यह किस तरीके का वायरस है.

मंत्री ने कहा नए स्ट्रेन की चर्चा कर पेनिक ना बढ़ाएं

मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन की चर्चा नहीं की जानी चाहिए, जिससे समाज में पेनिक ना हो, जबकि इस नए स्ट्रेन पर विशेषज्ञों की नजर है. मंत्री ने कहा कि सारी बातों को ध्यान में रखकर समय पर परीक्षण वगैरह किया जा रहा है.

मध्यप्रदेश में अभी तक करीब 100 लोग ऐसे हैं जो ब्रिटेन से आए हैं. हाल ही में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसका इलाज जबलपुर में चल रहा है. अभी तक देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 20 हो गई है. यही कारण है कि ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पर 7 जनवरी तक रोक लगा दी गई है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.