ETV Bharat / state

Nasal endoscopy से की जाएगी black fungus पेशेंट की जांच- मंत्री विश्वास सारंग - ब्लैक फंगस पेशेंट की जांच

नेजल एंडोस्कोपी पद्धति से ब्लैक फंगस मरीजों की जांच होगी. इस बात की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
author img

By

Published : May 18, 2021, 1:22 PM IST

Updated : May 18, 2021, 1:52 PM IST

भोपाल। विगत दिनों से पोस्ट कोविड-19 मरीजों को ब्लैक फंगस बीमारी के कारण इलाज में हो रही सुविधाओं के संबंध में ईटीवी भारत ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा की थी. जिसमें वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर एसपी दुबे ने तेजल एंडोस्कोपी पद्धति से ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज की बात कही थी. यह भी कहा था कि यह यूनिट जिला स्तर पर शुरू की जाएं, जिससे मरीजों को प्राथमिक उपचार के दौरान ही सही दिशा में इलाज मुहैया हो सके.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

ENT चिकित्सकों का सहयोग

वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने भी यही बात ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर कहीं है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ब्लैक फंगस के बढ़ते हुए मरीजों के इलाज की तैयारियों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि अगले 3 दिन ENT चिकित्सकों के सहयोग से मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीज की केस स्टडी एकत्र करेंगे. जिससे कि यह मालूम हो सके कि यह लक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है या शहरी क्षेत्रों में, जिससे आगे इस पर रोकथाम पर काम कर सके. ENT के प्राइवेट सेक्टर के लोग इसमें सहयोग करेंगे.

नेजल एंडोस्कोपी से होगी जांच

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर हमने सबसे पहले काम करना शुरू किया है. हम अगले 3 दिन प्रदेश में ब्लैक फंगस के प्राथमिक पहचान की मुहिम चलाएंगे. मेडिकल कॉलेज में एडमिट ब्लैक फंगस के मरीजों के केस की स्टडी भी की जाएंगी. सभी मरीजों की तेजल एंडोस्कोपी के तहत जांच की जाएंगी. देश मे मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां इस तरह की मुहिम चलाई जाएगी.

सोनिया सुसाइड केस: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उमंग सिंघार के खिलाफ FIR दर्ज

इलाज नहीं करने वालों पर लगाई जाएगी रासुका

मंत्री सारंग ने बताया कि हाल ही में आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों को कुछ अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. प्रबंधन द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है, इसमें यह स्पष्ट कर दें कु आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों की जांच करने के लिए सरकार कटिबद्ध है. इसमें कोई दिक्कत नहीं आए. दवाई मे काला बाजारी पर रासुका लगाई जाएगी. प्रशासन स्तर पर जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी.

कमलनाथ के ट्वीट को शर्मनाक बताया

मध्य प्रदेश के कमलनाथ द्वारा किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ लाशों पर राजनीति कर रहे हैं. यह शर्मनाक है बार-बार कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बता कर वह क्या साबित करना चाहते हैं. सिख दंगों पर उनका क्या दृष्टिकोण है, इस ट्वीट को डिलीट करके उस पर माफी मांगे. कमलनाथ में जिन लोगों की मौत हुई है उन का मजाक उड़ाया है. वही लक्ष्मण सिंह के द्वारा अपनी गाड़ी को एम्बुलेंस बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक जी को यह काम पहले कर लेना था, यह सिर्फ फ़ोटो और मीडिया पब्लिसिटी के लिए है.

भोपाल। विगत दिनों से पोस्ट कोविड-19 मरीजों को ब्लैक फंगस बीमारी के कारण इलाज में हो रही सुविधाओं के संबंध में ईटीवी भारत ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा की थी. जिसमें वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर एसपी दुबे ने तेजल एंडोस्कोपी पद्धति से ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज की बात कही थी. यह भी कहा था कि यह यूनिट जिला स्तर पर शुरू की जाएं, जिससे मरीजों को प्राथमिक उपचार के दौरान ही सही दिशा में इलाज मुहैया हो सके.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

ENT चिकित्सकों का सहयोग

वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने भी यही बात ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर कहीं है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ब्लैक फंगस के बढ़ते हुए मरीजों के इलाज की तैयारियों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि अगले 3 दिन ENT चिकित्सकों के सहयोग से मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीज की केस स्टडी एकत्र करेंगे. जिससे कि यह मालूम हो सके कि यह लक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है या शहरी क्षेत्रों में, जिससे आगे इस पर रोकथाम पर काम कर सके. ENT के प्राइवेट सेक्टर के लोग इसमें सहयोग करेंगे.

नेजल एंडोस्कोपी से होगी जांच

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर हमने सबसे पहले काम करना शुरू किया है. हम अगले 3 दिन प्रदेश में ब्लैक फंगस के प्राथमिक पहचान की मुहिम चलाएंगे. मेडिकल कॉलेज में एडमिट ब्लैक फंगस के मरीजों के केस की स्टडी भी की जाएंगी. सभी मरीजों की तेजल एंडोस्कोपी के तहत जांच की जाएंगी. देश मे मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां इस तरह की मुहिम चलाई जाएगी.

सोनिया सुसाइड केस: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उमंग सिंघार के खिलाफ FIR दर्ज

इलाज नहीं करने वालों पर लगाई जाएगी रासुका

मंत्री सारंग ने बताया कि हाल ही में आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों को कुछ अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. प्रबंधन द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है, इसमें यह स्पष्ट कर दें कु आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों की जांच करने के लिए सरकार कटिबद्ध है. इसमें कोई दिक्कत नहीं आए. दवाई मे काला बाजारी पर रासुका लगाई जाएगी. प्रशासन स्तर पर जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी.

कमलनाथ के ट्वीट को शर्मनाक बताया

मध्य प्रदेश के कमलनाथ द्वारा किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ लाशों पर राजनीति कर रहे हैं. यह शर्मनाक है बार-बार कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बता कर वह क्या साबित करना चाहते हैं. सिख दंगों पर उनका क्या दृष्टिकोण है, इस ट्वीट को डिलीट करके उस पर माफी मांगे. कमलनाथ में जिन लोगों की मौत हुई है उन का मजाक उड़ाया है. वही लक्ष्मण सिंह के द्वारा अपनी गाड़ी को एम्बुलेंस बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक जी को यह काम पहले कर लेना था, यह सिर्फ फ़ोटो और मीडिया पब्लिसिटी के लिए है.

Last Updated : May 18, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.