भोपाल। संयुक्त विपक्ष के धरने को लेकर एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है. विश्वास सारंग ने कहा कि " भोपाल में संयुक्त विपक्ष के धरने में वे सब लोग इकट्ठा हुए हैं, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है. इन पार्टियों का दुर्भाग्य है कि राष्ट्रीय पार्टी प्रदेश स्तर पर मोर्चा बना रही है. आप समझ सकते है, बिना नीति, बिना नियत के मोर्चा बना है. एक दूसरे के लिए टांग अड़ाने वाले मोर्चा बना रहे हैं."
"प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्वास सारंग ने कोरोना के बढ़ते केस को लेकर बात की. विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. सभी मरीज ए सिंप्टोमेटिक हैं.
सरस्वती शिशु मंदिर फैलाते हैं नफरत - दिग्विजय सिंह
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग प्रदेश में 6 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग गया है. भोपाल जिले में जल्द ही 100% लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग जाएगा. इसके बाद धन्यवाद भोपाल का कार्यक्रम होगा.