भोपाल। मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने केंद्र की मोदी सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण ना सिर्फ किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं बल्कि बड़े पैमाने पर सड़कों को नुकसान हुआ है और कई सरकारी और निजी इमारतें भी ध्वस्त हुई है.
मंत्री ने मोदी सरकार पर संघीय ढांचे का पालन न करते हुए कहा कि जहां उनकी सरकारें या गठबंधन सरकारें हैं. वहां तो मदद कर रही है. लेकिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मामले में गूंगी बहरी बनी हुई है और उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में बनाई गई सड़कें एक ही बारिश में गड्डे बन गईं.
विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ कई बार केंद्रीय मंत्रियों और खुद प्रधानमंत्री से मिले और उन्होंने मध्यप्रदेश की मदद के लिए राशि की मांगी की लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक मदद नहीं की है.
ऐसी स्थिति में हम अपने संसाधन से किसानों की मदद कर रहे हैं और खराब हुई सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.