ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की बैठक में अधिकारियों पर मंत्री ने दिखाई सख्ती - Bhopal News

परिवहन विभाग की वार्षिक बैठक में मंत्री गोविंद सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई. मंत्री ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Annual meeting of the Transport Department
परिवहन विभाग की वार्षिक बैठक
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 6:59 PM IST

भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने विभाग की वार्षिक समीक्षा मीटिंग में साल भर के कार्यों और आय व्यय का आंकड़ा प्रस्तुत किया. इस दौरान मंत्री ने प्रदेशभर के आला अधिकारियों की नर्मदा भवन में बैठक ली. 2021 मे परिवहन विभाग ने 2 हजार 407 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा था. जिसका 2 हजार 554 करोड़ प्राप्त कर लिया है. आगे विभाग कोशिश में लगा हुआ है.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह
  • परिवहन अधिकारियों पर सख्ती की तैयारी में मंत्री

मंत्री गोविंद सिंह ने बैठक में नाके पर अधिकारियों की लापहरवाही सहित तमाम शिकायतों पर सख्ती बरतने के संकेत दिए. आरटीआई के नाकों पर कर्मचारियों के तैनात रहने, मोबाइल ऑन रखने, अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों को रोकने और जांच के नाम पर परेशान करने की शिकायत आने पर भी कड़े कदम उठाने की बात कही है. इसके अलावा आरटीओ ऑफिस में अब आम लोगों को आना-जाना न पड़े इसके लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. साथ ही विभाग महिलाओं को अब कमर्शियल वाहन चलाने की अनुमति देने की भी तैयारी कर रहा है. इससे नए रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे.

परिवहन नियमों की उड़ी धज्जियां, नाबालिग से चलवाई JCB

  • नियमानुसार हो वाहनों की चेकिंग

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि चेकिंग पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह नियमानुसार ही वाहनों की चेकिंग करें. बेवजह वाहनों को ना रोकें. यदि वाहन के कागज ठीक हैं तो उन्हे जाने दें. मंत्री ने कहा कि मैं स्वमं ट्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी को फोन लगाकर पूछूंगा. सभी लोग अपना मोबाइल हर हाल में ऑन रखें.

भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने विभाग की वार्षिक समीक्षा मीटिंग में साल भर के कार्यों और आय व्यय का आंकड़ा प्रस्तुत किया. इस दौरान मंत्री ने प्रदेशभर के आला अधिकारियों की नर्मदा भवन में बैठक ली. 2021 मे परिवहन विभाग ने 2 हजार 407 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा था. जिसका 2 हजार 554 करोड़ प्राप्त कर लिया है. आगे विभाग कोशिश में लगा हुआ है.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह
  • परिवहन अधिकारियों पर सख्ती की तैयारी में मंत्री

मंत्री गोविंद सिंह ने बैठक में नाके पर अधिकारियों की लापहरवाही सहित तमाम शिकायतों पर सख्ती बरतने के संकेत दिए. आरटीआई के नाकों पर कर्मचारियों के तैनात रहने, मोबाइल ऑन रखने, अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों को रोकने और जांच के नाम पर परेशान करने की शिकायत आने पर भी कड़े कदम उठाने की बात कही है. इसके अलावा आरटीओ ऑफिस में अब आम लोगों को आना-जाना न पड़े इसके लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. साथ ही विभाग महिलाओं को अब कमर्शियल वाहन चलाने की अनुमति देने की भी तैयारी कर रहा है. इससे नए रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे.

परिवहन नियमों की उड़ी धज्जियां, नाबालिग से चलवाई JCB

  • नियमानुसार हो वाहनों की चेकिंग

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि चेकिंग पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह नियमानुसार ही वाहनों की चेकिंग करें. बेवजह वाहनों को ना रोकें. यदि वाहन के कागज ठीक हैं तो उन्हे जाने दें. मंत्री ने कहा कि मैं स्वमं ट्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी को फोन लगाकर पूछूंगा. सभी लोग अपना मोबाइल हर हाल में ऑन रखें.

Last Updated : Mar 16, 2021, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.