भोपाल। प्रदेश की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है. कांग्रेस के करीब 11 विधायक बीजेपी के संपर्क में है. जिस पर जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने दावा किया है कि ये सभी विधायक जल्द कांग्रेस के खेमे में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस के विधायकों को करोड़ों रुपये का लालच दे रही है, लेकिन सभी विधायक कांग्रेस के साथ हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. कमलनाथ सरकार मजबूत है. उन्होंने कहा कि जब फ्लोर टेस्ट की बात आएगी तो बीजेपी के विधायक भी हमारे समर्थन में वोट करेंगे या आने वाला वक्त बताएग.