भोपाल। पिछले दो दिनों तक चले सियासी ड्रामे के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि चारों विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा का ऑडियो और वीडियो वायरल हो गया है. वे एक्सपोज हो गए हैं कि किस तरीके से विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात कर रहे हैं.
शर्मा ने कहा कि जिन चार विधायकों के लापता होने की बात कही जा रही थी, वे सभी कांग्रेस के संपर्क में हैं. सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात कर बताया कि वे अपनी बेटी के इलाज के लिए बेंगलुरु गए हैं, जबकि बिसाहू लाल के बेटे से भी उनकी बात हुई है. उन्होंने कहा कि नरोत्तम मिश्रा का ऑडियो-वीडियो वायरल हो चुका है.
मध्यप्रदेश में सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर करीब 10 विधायकों को गुरुग्राम के होटल में बंधक बनाकर रखने का आरोप कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया है. इसके बाद 6 विधायक मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी के साथ वापस भोपाल आ गए हैं, लेकिन चार विधायकों को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.