भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान जिस जगह नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हुई है, उसी जगह घटना के कुछ घंटे पहले कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने गणेश विसर्जन किया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा बिना लाइफ जैकेट पहने गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जित कर रहे हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गणेश विसर्जन के दौरान मंत्री के अलावा उनके समर्थकों ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहना है. हालांकि मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि वे लाइफ जैकेट पहनकर नाव में बैठे थे. वीडियो को उन्होंने फर्जी बताया है.
वीडियो में मंत्री पीसी शर्मा के साथ मौजदू उनके करीबी गुड्डू चैहान भी नजर आ रहे हैं, जो 11 लोगों की मौत के बाद नगर निगम कर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठा चुके हैं.
बता दें कि जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत बिना लाइफ जैकेट वोटिंग न करने के के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद भी खुद मंत्री बिना लाइफ जैकेट के तालाब में गणेश विसर्जन करने पहुंचे. अब सवाल उठ रहा है कि बिना लाइफ जैकेट को मंत्री और उनके समर्थकों को तालाब में कैसे जाने दिया गया.
बता दें कि देर रात छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया और 2 लोगों की तलाश जारी है.