भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को शिवराज मंत्रिमंडल में जगह के साथ-साथ विभाग भी काफी अच्छे मिले हैं. सिंधिया समर्थक सुरेश धाकड़ को राज्यमंत्री बनाया गया है और मुख्यमंत्री ने उन्हें लोक निर्माण की जिम्मेदारी दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुरेश धाकड़ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाना है. रोड, पानी, बिजली उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
वहीं विभागों के देरी से बंटने और कांग्रेस के सवाल उठाने पर सुरेश धाकड़ ने कहा कि कांग्रेस खुद का घर तो संभाल नहीं पाई बस दूसरों पर कीचड़ फेंकने का काम कांग्रेस का रहता है. कांग्रेस में एक दूसरे की टांग खींची जाती है. इसका नतीजा ये रहा कि ये रोड पर आ गए. बीजेपी का बहुत बड़ा परिवार है और बीजेपी को परिवार चलाना आता है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सुरेश धाकड़ ने कहा कि कांग्रेस में होनहार और युवा नेताओं को साइडलाइन कर दिया जाता है. मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान में सचिन पायलट को सेट करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया.