नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कलाकारों को वित्तीय सहायता देने के सवाल का ज्वाब देते हुए केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन भी कलाकारों ने काम किए हैं और उसे सोशल मीडिया में अपलोड किया है, संस्कृति मंत्रालय ने गुरु-शिष्य परम्परा स्कीम के तहत उन्हें उसका भुगतान किया है.
90 सालों से मनाई जा रही गुरु-शिष्य परंपरा पर लगा 'कोराना ग्रहण', दादाजी धूनीवाले धाम 10 जुलाई तक बंद
उन्होंने आगे कहा, "हमारा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव महामारी के कारण देरी से संपन्न हुआ. लेकिन उसके बाद पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, दार्जिलिंग और मुर्शिदाबाद में कार्यक्रम हुए हैं, जिसमें कलाकारों ने अपना प्रदर्शन किया."
साथ ही उन्होंने सदन को यह बताते हुए भी निश्चिंत किया कि इस दौरान सभी गतिविधियां सावधानी के साथ संपन्न की गई हैं.