भोपाल। कोरोना काल में कैदियों और उनके परिजनों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने नया फैसला लिया है. अब कैदियों की मुलाकात भी डिजिटल तरीके से होगी. आज गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों की ई मुलाकात का शुभारंभ किया. इस दौरान कैदियों के परिजन भी जेल मंत्री के निवास पर पहुंचे थे. जहां से मोबाइल के जरिए परिजनों ने कैदियों से मुलाकात की.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने पहले कैदियों की पैरोल की अवधि को बढ़ाया था और अब कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात के लिए नया फैसला लिया है. आज जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास से ई-मुलाकात का शुभारंभ किया. इस दौरान जेल मंत्री के निवास पर कैदियों के परिजन भी पहुंचे और शुभारंभ के साथ ही कैदियों से उनके परिजनों की मोबाइल के जरिए मुलाकात करवाई गई.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज से ई-मुलाकात की शुरुआत की गई है. जिस भी कैदी को अपने परिजनों से मुलाकात करनी होगी वह जेल अधीक्षक को अर्जी देंगे. जिसके बाद मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से कैदियों की मुलाकात करवाई जाएगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश की जेलों में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात भी नहीं हो पा रही थी, लिहाजा अब सरकार ने ई-मुलाकात की शुरुआत कर इसका रास्ता खोज निकाला है.