भोपाल। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के फैसले के बाद ग्वालियर चंबल में होने वाले बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. कोर्ट के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, 'हम चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार ही नियमों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार करेंगे.' वहीं कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर नरेंद्र सिंह का कहना है, 'मुझे आशा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में समरस हो जाएंगे.'
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, "व्यक्ति निर्माण की प्रकिया की गति हमेशा धीमी रहती है. सिंधिया आए हैं, भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है. बीजेपी विचार आधारित और कार्यकर्ता आधारित दल है. वह हमारी परंपराओं, क्रियाओं और पद्धति से परिचित हो रहे हैं. मुझे पूरी आशा है कि वह बीजेपी में समरस होंगे.''
ग्वालियर हाईकोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, ''भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग और न्यायालय पर भरोसा करने वाला राजनीतिक दल है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने जो निर्णय है, निश्चित रूप से सभी को उसके नियमों का पालन करना चाहिए. मैं आप सबके जरिए यह आग्रह करना चाहता हूं कि, कोरोना संकट काल में नियमों का पालन सभी करें.''
हाईकोर्ट ने दिए हैं ये निर्देश
हाईकोर्ट ने चुनावी रैलियों और सभाओं को लेकर निर्देश दिए हैं कि, कलेक्टर से अनुमति लेने के बाद ही चुनाव आयोग से अनुमति लेना होगी. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उचित व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करना होगा.
बयानबाजी में गिरता शब्दों का स्तर
चुनाव प्रचार में गिरते शब्दों के स्तर को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''हमारा स्तर नहीं गिरा है. कांग्रेस स्तर गिराने की कोशिश कर रही है. यह इसलिए होता है, क्योंकि जब चुनाव में राजनीतिक दल के पास कहने के लिए कोई उपलब्धि नहीं होती है, तो वह हल्की बातें करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. कांग्रेस के पास सवा साल की कोई उपलब्धि नहीं है. 10 साल तक यूपीए सरकार रही है, उसकी कोई उपलब्धि नहीं है. खाली दिमाग शैतान का घर होता है. इसलिए कांग्रेस कुछ ना कुछ उल्टा बोलकर चुनाव को हल्का करने का प्रयास कर रही है. मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि, चुनाव में मर्यादा नहीं तोड़ना चाहिए.''
पढ़े: हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनावी सभाएं रद्द, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे सीएम शिवराज
आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता अपने भाषणों में अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया तो वहीं वहीं बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल ने भी कांग्रेस नेता की पत्नी के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया था. हालांकि इमरती देवी ने भी कमलनाथ की मां बहन को बंगाली आइटम कर दिया है और इस बयानबाजी से राजनीतिक गहमागहमी बनी हुई है.