भोपाल। कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी को फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिसका आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. अगल-अलग श्रेणियों में देश के 21 मंत्रियों को फेम इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया. सर्वे के आधार पर इस अवार्ड के लिए जीतू पटवारी का चयन किया गया है. जिसमें व्यक्तित्व, छवि, कार्य क्षमता, प्रभाव, विकास की समझ, लोकप्रियता, दूरदर्शिता और कार्यशैली के आधार पर मंत्रियों का चयन किया गया है.
इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि मैं मीडिया को धन्यवाद देता हूं. खासतौर पर सीएम कमलनाथ का जिन्होंने मुझे मौका दिया. उन्होंने कहा कि ये मध्यप्रदेश का सम्मान तो है ही, साथ ही एक राजनीतिक व्यक्ति और सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति के जीवन की नकारात्मकता में सकारात्मकता का प्रयास है.
उन्होंने कहा कि वे मानते है कि लोकतंत्र में महात्मा गांधी का एक सूत्र वाक्य है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आपके पास अगर कोई निर्णय लेने की क्षमता है, तब किसी जरुरतमंद व्यक्ति को आप के निर्णय से लाभ पहुंचना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने देशभर के 19 मंत्रियों को भी बधाई भी दी, जिन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जीतू पटवारी ने कहा कि इस तरह के अवार्ड अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करते है. ये एक समाज की आवश्यकता के हिसाब से जरुरी होता है.