ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के विरोध के बाद मंत्री जयवर्धन सिंह ने ली बैठक, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए निर्देश

राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में व्यापारियों और रहवासियों के द्वारा स्मार्ट सिटी के हो रहे विरोध के बाद प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कल बैठक ली और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए निर्देश दिए.

Urban Development Minister Jayawardhan Singh took a meeting
नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने ली बैठक
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:32 AM IST

भोपाल । राजधानी के टीटी नगर इलाके में स्मार्ट सिटी के हो रहे विरोध के बाद प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कल बैठक ली और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए निर्देश दिए. जहां एक तरफ व्यापारियों के द्वारा इस निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ रहवासी भी इसके विरोध में खड़े होने लगे हैं.

नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने ली बैठक

बैठक के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि स्मार्ट सिटी भोपाल में जितने पेड़ काटे जाएंगे, उससे 4 गुना पौधे उस एरिया में लगाए जाएंगे. प्रत्येक पौधे की जियो टैगिंग की जाएगी, जिससे उनके ग्रोथ की सतत मॉनिटरिंग भी हो सकेगी. एरिया के पास ही 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाने के साथ ही उनके पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा भी की जाएगी. आम और नीम जैसी प्रजातियों के पौधों का रोपण ज्यादा किया जाएगा, क्योंकि इससे शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है. मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि स्मार्ट सिटी में ग्रीन एरिया किसी भी कीमत पर कम नहीं होना चाहिए. उन्होंने स्मार्ट सिटी का पूरा मास्टर प्लान भी देखा है और मास्टर प्लान में निर्धारित कार्यों की अलग-अलग चर्चा भी की है.

नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि रंगमहल के सामने 45 फीट रोड़ के निर्माण में ऐसी प्लानिंग करें कि किसी का भी रोजगार प्रभावित नहीं हो. लीज पर ली गई दुकानों को हाट-बाजार में स्थान दिया जाएगा. स्मार्ट सिटी एरिया में आने वाले धार्मिक स्थलों को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी. एसपीए डायरेक्टर एन श्रीधरन ने लैंड़ स्केपिंग सहित अन्य बिन्दुओं के बारे में सुझाव दिए. बैठक में रेरा के अध्यक्ष एंटोनी डिसूजा, नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव संजय दुबे, नगरीय प्रशासन आयुक्त पी. नरहरि, कलेक्टर तरूण पिथोड़े, नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता और स्मार्ट सिटी के सीईओ दीपक सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

भोपाल । राजधानी के टीटी नगर इलाके में स्मार्ट सिटी के हो रहे विरोध के बाद प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कल बैठक ली और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए निर्देश दिए. जहां एक तरफ व्यापारियों के द्वारा इस निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ रहवासी भी इसके विरोध में खड़े होने लगे हैं.

नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने ली बैठक

बैठक के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि स्मार्ट सिटी भोपाल में जितने पेड़ काटे जाएंगे, उससे 4 गुना पौधे उस एरिया में लगाए जाएंगे. प्रत्येक पौधे की जियो टैगिंग की जाएगी, जिससे उनके ग्रोथ की सतत मॉनिटरिंग भी हो सकेगी. एरिया के पास ही 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाने के साथ ही उनके पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा भी की जाएगी. आम और नीम जैसी प्रजातियों के पौधों का रोपण ज्यादा किया जाएगा, क्योंकि इससे शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है. मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि स्मार्ट सिटी में ग्रीन एरिया किसी भी कीमत पर कम नहीं होना चाहिए. उन्होंने स्मार्ट सिटी का पूरा मास्टर प्लान भी देखा है और मास्टर प्लान में निर्धारित कार्यों की अलग-अलग चर्चा भी की है.

नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि रंगमहल के सामने 45 फीट रोड़ के निर्माण में ऐसी प्लानिंग करें कि किसी का भी रोजगार प्रभावित नहीं हो. लीज पर ली गई दुकानों को हाट-बाजार में स्थान दिया जाएगा. स्मार्ट सिटी एरिया में आने वाले धार्मिक स्थलों को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी. एसपीए डायरेक्टर एन श्रीधरन ने लैंड़ स्केपिंग सहित अन्य बिन्दुओं के बारे में सुझाव दिए. बैठक में रेरा के अध्यक्ष एंटोनी डिसूजा, नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव संजय दुबे, नगरीय प्रशासन आयुक्त पी. नरहरि, कलेक्टर तरूण पिथोड़े, नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता और स्मार्ट सिटी के सीईओ दीपक सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.