ETV Bharat / state

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- प्रदेश का राजस्व बढ़ाना पहली प्राथमिकता - Departments divided in Shivraj cabinet

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि, प्रदेश के विकास में जनता की भलाई के लिए जो बेहतर काम हो सकते हैं, उसके लिए कदम उठाए जाएंगे.

Finance Minister Jagdish Deora
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:52 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद, पिछले कई दिनों से विभागों के बंटवारे को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच सोमवार को मंत्रियों के विभागों पर मुहर लग गई है. प्रदेश में वित्त विभाग की कमान बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और मंत्री जगदीश देवड़ा को मिली है.

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की ईटीवी भारत से खास बातचीत

'जनता के लिए होंगे बेहतर काम'

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि, प्रदेश के विकास में जनता की भलाई के लिए जो बेहतर काम हो सकते हैं, उसके लिए कदम उठाए जाएंगे. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, जल्द ही वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेश की वित्तीय हालातों की समीक्षा की जाएगी. आगामी बजट को लेकर कदम उठाए जाएंगे.

कठिन परिस्थितियों में बड़े फैसलें

जगदीश देवड़ा ने कहा कि, मध्य प्रदेश पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में करीब दो लाख करोड़ का कर्ज है. ऐसी परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से निपटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. वित्त मंत्री देवड़ा के मुताबिक कोरोना से पूरा देश और मध्य प्रदेश जूझ रहा है, ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

प्रवासी मजदूरों को रोजगार के इंतजाम

वित्तमंत्री देवड़ा के मुताबिक कोरोना महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए हैं. उनके लिए राशन और रोजगार के इंतजाम किए जा रहे हैं. वित्त मंत्री के मुताबिक जल्द ही वो कार्यभार ग्रहण कर विभागों की समीक्षा करेंगे और प्रदेश के राजस्व को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है, उसको लेकर बेहतर कदम उठाए जाएंगे.

उपचुनाव में कांग्रेस को जनता देगी जवाब
वित्त मंत्री देवड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, उपचुनाव में कांग्रेस को मध्यप्रदेश की जनता जवाब देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में इसीलिए आए हैं, क्योंकि कांग्रेस ने जो प्रदेश की जनता से वादे किए थे, उसे वो पूरा नहीं कर पा रही थी. राजस्थान में सियासी संकट को लेकर देवड़ा ने कहा कि, मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी परिस्थितियां निर्मित हो सकती हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद, पिछले कई दिनों से विभागों के बंटवारे को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच सोमवार को मंत्रियों के विभागों पर मुहर लग गई है. प्रदेश में वित्त विभाग की कमान बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और मंत्री जगदीश देवड़ा को मिली है.

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की ईटीवी भारत से खास बातचीत

'जनता के लिए होंगे बेहतर काम'

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि, प्रदेश के विकास में जनता की भलाई के लिए जो बेहतर काम हो सकते हैं, उसके लिए कदम उठाए जाएंगे. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, जल्द ही वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेश की वित्तीय हालातों की समीक्षा की जाएगी. आगामी बजट को लेकर कदम उठाए जाएंगे.

कठिन परिस्थितियों में बड़े फैसलें

जगदीश देवड़ा ने कहा कि, मध्य प्रदेश पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में करीब दो लाख करोड़ का कर्ज है. ऐसी परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से निपटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. वित्त मंत्री देवड़ा के मुताबिक कोरोना से पूरा देश और मध्य प्रदेश जूझ रहा है, ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

प्रवासी मजदूरों को रोजगार के इंतजाम

वित्तमंत्री देवड़ा के मुताबिक कोरोना महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए हैं. उनके लिए राशन और रोजगार के इंतजाम किए जा रहे हैं. वित्त मंत्री के मुताबिक जल्द ही वो कार्यभार ग्रहण कर विभागों की समीक्षा करेंगे और प्रदेश के राजस्व को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है, उसको लेकर बेहतर कदम उठाए जाएंगे.

उपचुनाव में कांग्रेस को जनता देगी जवाब
वित्त मंत्री देवड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, उपचुनाव में कांग्रेस को मध्यप्रदेश की जनता जवाब देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में इसीलिए आए हैं, क्योंकि कांग्रेस ने जो प्रदेश की जनता से वादे किए थे, उसे वो पूरा नहीं कर पा रही थी. राजस्थान में सियासी संकट को लेकर देवड़ा ने कहा कि, मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी परिस्थितियां निर्मित हो सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.