ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति शिक्षकों के परामर्श के बाद बनेगी - मंत्री परमार

स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग की 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

Minister Parmar meeting
बैठक करते हुए मंत्री परमार
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:41 AM IST

भोपाल। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना की समीक्षा की. पिछली सरकार में हुई शिक्षा नीति की किरकरी के बाद अब बीजेपी सरकार फूंक-फूंक कर ट्रांसफर नीति ला रही है. इसको लेकर राज्यमंत्री ने इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण की नवीन नीति जल्द तैयार की जाएगी.

शिक्षकों से विचार विमर्श से बनेगी नई नीति
इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना की समीक्षा कर रहें थे. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण की नवीन नीति बनाने के दौरान इसको सभी के सामने रखा जाएगा. सभी शिक्षक संगठनों से विस्तृत चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे. मध्यप्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की उपलब्धता और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में यह नीति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना पर हो काम
मंत्री परमार ने समीक्षा के दौरान विभाग की 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना के लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम राइज स्कूलों को चिन्हित करने कि प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें. इन स्कूलों में स्टेम ( STEM ) शिक्षा को बढ़ावा देने और उसके क्रियान्वयन के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग से समन्वय करें. छात्रों के मूल्यांकन, शिक्षकों के प्रदर्शन के आंकलन के लिए आईटी आधारित तृतीय पक्ष मूल्यांकन पद्यती अपनाएं. चयनित स्कूलों में कौशल आधारित व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करें. कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को स्थानीय कुशल कारीगर, कलाकार, शिल्पी आदि हुनरमंद व्यक्तियों से स्थानीय कलाएं हाथ करघा, पेंटिंग, शिल्प आदि विद्या सिखाएं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी और आईटी से हो शिक्षण प्रशिक्षण
राज्य मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के सतत व्यवसायिक विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए शिक्षकों के प्रशिक्षण की नीति तैयार करें. उनके प्रदर्शन का आकलन और मूल्यांकन करने के लिए एक मजबूत शिक्षक मूल्यांकन प्रणाली तैयार करें. शिक्षक मूल्यांकन प्रणाली अच्छे प्रदर्शन को पहचानने, प्रोत्साहित करने तथा उनके समग्र प्रदर्शन में सुधार करने में सहायता करेगी. सामाजिक और भावनात्मक कौशल जैसे दृढ़ता, सहानुभूति, विचारशीलता, साहस और नेतृत्व को शैक्षिक गतिविधियों में समाहित करें और शिक्षकों को स्कूल नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित करें.

भोपाल। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना की समीक्षा की. पिछली सरकार में हुई शिक्षा नीति की किरकरी के बाद अब बीजेपी सरकार फूंक-फूंक कर ट्रांसफर नीति ला रही है. इसको लेकर राज्यमंत्री ने इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण की नवीन नीति जल्द तैयार की जाएगी.

शिक्षकों से विचार विमर्श से बनेगी नई नीति
इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना की समीक्षा कर रहें थे. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण की नवीन नीति बनाने के दौरान इसको सभी के सामने रखा जाएगा. सभी शिक्षक संगठनों से विस्तृत चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे. मध्यप्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की उपलब्धता और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में यह नीति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना पर हो काम
मंत्री परमार ने समीक्षा के दौरान विभाग की 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' क्रियान्वयन की कार्य योजना के लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम राइज स्कूलों को चिन्हित करने कि प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें. इन स्कूलों में स्टेम ( STEM ) शिक्षा को बढ़ावा देने और उसके क्रियान्वयन के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग से समन्वय करें. छात्रों के मूल्यांकन, शिक्षकों के प्रदर्शन के आंकलन के लिए आईटी आधारित तृतीय पक्ष मूल्यांकन पद्यती अपनाएं. चयनित स्कूलों में कौशल आधारित व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करें. कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को स्थानीय कुशल कारीगर, कलाकार, शिल्पी आदि हुनरमंद व्यक्तियों से स्थानीय कलाएं हाथ करघा, पेंटिंग, शिल्प आदि विद्या सिखाएं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी और आईटी से हो शिक्षण प्रशिक्षण
राज्य मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के सतत व्यवसायिक विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए शिक्षकों के प्रशिक्षण की नीति तैयार करें. उनके प्रदर्शन का आकलन और मूल्यांकन करने के लिए एक मजबूत शिक्षक मूल्यांकन प्रणाली तैयार करें. शिक्षक मूल्यांकन प्रणाली अच्छे प्रदर्शन को पहचानने, प्रोत्साहित करने तथा उनके समग्र प्रदर्शन में सुधार करने में सहायता करेगी. सामाजिक और भावनात्मक कौशल जैसे दृढ़ता, सहानुभूति, विचारशीलता, साहस और नेतृत्व को शैक्षिक गतिविधियों में समाहित करें और शिक्षकों को स्कूल नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.