भोपाल। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर आयोजित डिनर कार्यक्रम सुर्खियों में है, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ को छोड़कर ज्यादातर विधायक शामिल हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 2 घंटे तक यहां रुके, इस दौरान उन्होंने ज्यादातर विधायकों के साथ बैठकर बातचीत भी की है. हालांकि कोई भी विधायक यह बताने को तैयार नहीं हुआ कि, सिंधिया के साथ किस विषय पर बातचीत की गई है.
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना है कि, आज भोजन के दौरान किसी भी राजनीतिक विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है. जब उनसे पूछा गया कि, कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे और वे सभी विधायकों से बातचीत कर रहे थे, इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि 'ऐसा कुछ भी नहीं है'.
पार्टी आलाकमान करेंगी प्रदेश अध्यक्ष का फैसला
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि, राज्यसभा और प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ को करना है. प्रदेश अध्यक्ष के लिए जो भी उचित होगा, उसको बनाया जाएगा.
सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन?
गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा सिंधिया ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया, माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ताकत को दिखाने का काम किया है. हालांकि सभी विधायक इसे नव वर्ष मिलन का भोज ही बता रहे हैं.