ETV Bharat / state

कमलनाथ पर इमरती देवी के बाद अब मायावती का पलटवार, सोनिया गांधी से की कार्रवाई की मांग - Conflicting statement on Minister Imrati Devi

कमलनाथ के अभद्र टिप्पणी मामले पर मंत्री इमरती देवी ने पलटवार किया है, साथ कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी से निकालने के लिए सोनिया गांधी से मांग की है, इमरती देवी ने कहा कि ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश में रहने का कोई हक नहीं है, जो महिलाओं की इज्जत न करना जानते हों,

Conflicting statement on Minister Imrati Devi
मंत्री इमरती देवी पर विवादित बयान
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 1:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो गईं हैं.ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा पहुंचे कमलनाथ ने सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. जिसे लेकर इमरती देवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है.

मंत्री इमरती

मंत्री इमरती देवी ने रखी मांग

इमरती देवी ने कहा कि जो लोग एक महिला, एक नारी का सम्मान नहीं कर सकते, ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इमरती देवी ने कहा कि 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग करती हूं, कि कमलनाथ को पार्टी से निकाला जाए.' इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक महिला को शक्ति माना जाता है, घर में लक्ष्मी मानी जाती है, और कमलनाथ ने आज पूरे मध्यप्रदेश की लक्ष्मी को गाली देकर अपमान किया. ऐसे में उन्होंने सोनिया गांधी से मांग की है कि कमलनाथ को पार्टी से निकाले, साथ ही कहा है कि सोनिया गांधी आप भी एक महिला और एक मां हैं, क्या वह बर्दाश्त करेंगी, अगर कोई उसकी बेटी के बारे कुछ ऐसा कहे ?

  • #WATCH Such people (former CM Kamal Nath) have no right to stay in Madhya Pradesh...I demand Congress president Sonia Gandhi to remove him from the party. She is also a woman & a mother, will she tolerate if anybody will say something like this about her daughter?: Imarti Devi pic.twitter.com/h6wir3Yvt7

    — ANI (@ANI) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया ने किया पलटवार

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ये कांग्रेस का सिद्धांत है. पहले, दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन के बारे में कुछ कहा था, जो मुझे याद नहीं है, अब कमलनाथ ने बीजेपी की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा, जबकि अजय सिंह ने उन्हें 'जलेबी' कहा, कांग्रेस कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.

  • This is Congress's principle. First, Digvijay Singh had said something about Congress leader Meenakshi Natrajan which I don't remember, now Kamal Nath called BJP's Imarti Devi an 'item' while Ajay Singh called her 'Jalebi'. Congress never respect women: Jyotiraditya Scindia, BJP https://t.co/YSbqd8PHGH pic.twitter.com/V28yxFucpi

    — ANI (@ANI) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए, उन्होंने केवल इमरती देवी का ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की बहनों और बेटियों का भी अपमान किया है. कमलनाथ ऐसी बेटी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया है, जिसने इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की है. सीएम ने कहा कि ये एक ऐसा देश है, जहां जब द्रौपदी का अनादर किया गया था, तब महाभारत हुआ था. ऐसे ही अब देश की बेटी का अपमान लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

  • It's an insult to not only Imarti Devi but also to MP's daughters/sisters. Kamal Nath is using objectionable words for a daughter who served Congress for so long. It's a country where Mahabharat took place when Draupadi was disrespected. People won't tolerate. Shame on him: MP CM https://t.co/YSbqd8PHGH pic.twitter.com/As4JvhgfLF

    — ANI (@ANI) October 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

बीजेपी का मौन धरना

पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी आज महिलाओं के सम्मान में मौन उपवास रखेगी. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और इंदौर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौन उपवास करेंगे.

मायावती ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मयावती ने भी कमलनाथ के बयान की घोर निंदा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि 'डाबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक और अति-निन्दनीय है, इसे संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.'

  • 2. साथ ही, कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एम.पी. में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा। 2/2

    — Mayawati (@Mayawati) October 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये है मामला

18 अक्टूबर को ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं.'

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो गईं हैं.ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा पहुंचे कमलनाथ ने सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. जिसे लेकर इमरती देवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है.

मंत्री इमरती

मंत्री इमरती देवी ने रखी मांग

इमरती देवी ने कहा कि जो लोग एक महिला, एक नारी का सम्मान नहीं कर सकते, ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इमरती देवी ने कहा कि 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग करती हूं, कि कमलनाथ को पार्टी से निकाला जाए.' इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक महिला को शक्ति माना जाता है, घर में लक्ष्मी मानी जाती है, और कमलनाथ ने आज पूरे मध्यप्रदेश की लक्ष्मी को गाली देकर अपमान किया. ऐसे में उन्होंने सोनिया गांधी से मांग की है कि कमलनाथ को पार्टी से निकाले, साथ ही कहा है कि सोनिया गांधी आप भी एक महिला और एक मां हैं, क्या वह बर्दाश्त करेंगी, अगर कोई उसकी बेटी के बारे कुछ ऐसा कहे ?

  • #WATCH Such people (former CM Kamal Nath) have no right to stay in Madhya Pradesh...I demand Congress president Sonia Gandhi to remove him from the party. She is also a woman & a mother, will she tolerate if anybody will say something like this about her daughter?: Imarti Devi pic.twitter.com/h6wir3Yvt7

    — ANI (@ANI) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया ने किया पलटवार

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ये कांग्रेस का सिद्धांत है. पहले, दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन के बारे में कुछ कहा था, जो मुझे याद नहीं है, अब कमलनाथ ने बीजेपी की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा, जबकि अजय सिंह ने उन्हें 'जलेबी' कहा, कांग्रेस कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.

  • This is Congress's principle. First, Digvijay Singh had said something about Congress leader Meenakshi Natrajan which I don't remember, now Kamal Nath called BJP's Imarti Devi an 'item' while Ajay Singh called her 'Jalebi'. Congress never respect women: Jyotiraditya Scindia, BJP https://t.co/YSbqd8PHGH pic.twitter.com/V28yxFucpi

    — ANI (@ANI) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए, उन्होंने केवल इमरती देवी का ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की बहनों और बेटियों का भी अपमान किया है. कमलनाथ ऐसी बेटी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया है, जिसने इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की है. सीएम ने कहा कि ये एक ऐसा देश है, जहां जब द्रौपदी का अनादर किया गया था, तब महाभारत हुआ था. ऐसे ही अब देश की बेटी का अपमान लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

  • It's an insult to not only Imarti Devi but also to MP's daughters/sisters. Kamal Nath is using objectionable words for a daughter who served Congress for so long. It's a country where Mahabharat took place when Draupadi was disrespected. People won't tolerate. Shame on him: MP CM https://t.co/YSbqd8PHGH pic.twitter.com/As4JvhgfLF

    — ANI (@ANI) October 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

बीजेपी का मौन धरना

पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी आज महिलाओं के सम्मान में मौन उपवास रखेगी. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और इंदौर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौन उपवास करेंगे.

मायावती ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मयावती ने भी कमलनाथ के बयान की घोर निंदा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि 'डाबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक और अति-निन्दनीय है, इसे संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.'

  • 2. साथ ही, कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एम.पी. में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा। 2/2

    — Mayawati (@Mayawati) October 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये है मामला

18 अक्टूबर को ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं.'

Last Updated : Oct 19, 2020, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.