भोपाल। विधानसभा उपचुनाव से पहले सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है. दलबदल का दौर भी जारी है. आज बड़ा महलरा सीट से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी में शामिल होने पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है.
गोविदं सिह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कई विधायक जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, उनके क्षेत्रों में विकास कार्यों की गंगा बहेगी. अब प्रद्युम्न सिंह लोधी के विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के कार्य शुरू हो जायेंगे.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोच और विकास कार्यों के चलते ही कई विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
बड़ा मलहरा से विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया गया है.