भोपाल। भिंड में लगे गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के होर्डिंग और बीजेपी में शामिल होने के पोस्टर के मामले में मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि है कि ये बीजेपी का षड्यंत्र है. उसके सहयोगी संगठन आरएसएस का काम ही झूठ फैलाना है. उन्होंने कहा कि आरएसएस का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जगह राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन होना चाहिए.
इसके अलावा नगर निगम को दो भागों में बांटने के कमलनाथ सरकार के प्रस्ताव का बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सरकार सांप्रदायिक आधार पर भोपाल को दो भागों में बांट रही है. जिस पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह पलटवार करते हुए कहा कि सांप्रदायिकता सबसे ज्यादा बीजेपी फैलाती है.