भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी घटनाक्रम पल-पल बदलता जा रहा है. तीन विधायकों की कोई भी जानकारी नहीं लग पा रही है, वहीं मंत्री प्रदीप जायसवाल के बगावती बयान के बाद कांग्रेस के अंदर ही नूराकुश्ती शुरू हो चुकी है. इस पर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि जिन्हें पार्टी पर निष्ठा नहीं, उन्हें अपना अलग रास्ता चुन लेना चाहिए.
गोविंद सिंह ने दावा किया है कि उनके संपर्क में भी बीजेपी के दो विधायक हैं, लेकिन हमारी संस्कृति यह नहीं है कि दूसरी पार्टी से जुड़े हुए विधायक को तोड़फोड़ कर अपनी पार्टी में लाया जाए. गोविंद सिंह ने कहा कि एक भी विधायक पार्टी के खिलाफ नहीं जाएगा. 26 मार्च को राज्यसभा के चुनाव के दौरान साफ हो जाएगा, जब कांग्रेस प्रत्याशियों को पूरे 121 वोट मिलेंगे.
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो किया है, उससे उसका चाल और चरित्र जनता के सामने आ गया है. उसके चेहरे पर कालिख पुत चुकी है.