भोपाल। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कमलनाथ सरकार में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष को मजबूत बनाने के लिए कमान सौंपी है. गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी होगी.
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूछा गया था. उन्होंने यह जिम्मेवारी संभालने के लिए अपनी सहमति दे दी है. दरअसल दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाने की तैयारी में है, जिसके लिए पार्टी की कोशिश है कि चुनाव प्रचार की रणनीति तय करने और प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए युवा मंत्री का सहारा लिया जाए. दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान मिलने पर राजपूत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दिल्ली में चुनाव का प्रभारी बनाकर जिम्मेवारी दी है. इससे पहले उन्हें मुंबई में जिम्मेवारी दी गई थी. उन्होंने कहा कि पिछले महीनों के दौरान हुए सभी विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस को फायदा मिला है और दिल्ली के चुनाव में भी कांग्रेस की सीटों में इजाफा होगा.
गौरतलब है कि इसके पहले प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंगार को झारखंड चुनाव में जिम्मेवारी दी गई थी, जिसके पार्टी को अच्छे नतीजे प्राप्त हुए थे.