भोपाल। प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी के लिए गले की हड्डी बनती नजर आ रही हैं. पार्टी उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने में अपने आप को कमजोर महसूस कर रही है, जबकि वे लगातार बयानबाजी कर रही हैं. प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए बयान के बाद सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.
कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी हिटलर के पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी बन चुकी है, जो हिंदुत्व के नाम पर देश पर कब्जा करना चाहती है. बीजेपी में हिटलर के पद चिन्हों पर नेता चलते हैं और हिंदुत्व के नाम पर देश में कब्जा करने चाहते हैं. जैसे चीन में एकला चलो पद्धति पर काम किया जाता है, इसी तरह बीजेपी भी देश में ऐसा करना चाहती है.
'दोबारा चुनाव नहीं होंगे'
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि 'बीजेपी को कभी ऐसा मौका मिला कि संविधान में संशोधन कर एक ही बार चुनाव कराना संभव हुआ, तो देश में दोबारा फिर कभी चुनाव नहीं होंगे, ना ही प्रजातंत्र रहेगा, सिर्फ आरएसएस की तरह एक ही व्यक्ति रहेगा, जो पूरे देश को चलाएगा.'
बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर के बोलने पर लगाई रोक!
बीते दिनों प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर भी जल्द ही बन जाएगा, जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा, तब तक उन्हें कुछ नहीं होगा. लगातार बयान बाजी करन वाली प्रज्ञा ठाकुर के बोलने पर रोक लगा दी है और माना जा रहा है कि सार्वजनिक मंच पर साध्वी को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने बोलने से मना किया है.