भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अंतर्कलह खुलकर सामने आ रही है. सिंधिया की नाराजगी ने प्रदेश की सियासत में हलचल ला दी है. जिसके बाद प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने दो टूक बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत दी है.
सीएम ने सच कहा
जब गोविंद सिंह से पूछा गया कि सीएम ने कहा है सिंधिया जी सड़कों पर उतरना चाहते हैं तो उतर जाएं, इस पर उन्होंने कहा है कि ये स्वतंत्र भारत है, जिसको उतरना है तो उतर सकता है, मुख्यमंत्री ने जो कहा है, सच कहा है.
शिवराज के काम ना करें सिंधिया
इसके आगे गोविंद सिंह ने कहा कि जो काम बीजेपी कर रही है उस काम को सत्ताधारी दल के नेताओं को नहीं करना चाहिए. प्रदेश की जनता ने शिवराज सिंह और बीजेपी को सौंप दिया है की वो आंदोलन करें, प्रदर्शन करें, जब कांग्रेस को राज करने के लिए दिया है, तो कांग्रेसियों को सड़कों पर नहीं उतरना चाहिए.
सरकार धीरे-धीरे कर रही काम
इसके आगे जब उनसे पूछा गया कि सिंधिया जनता के लिए सड़कों पर उतरने की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ भी जनता के लिए ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'अब घर में नहीं है खाना और मछली भुनाना.' प्रदेश में पैसा नहीं है और जैसे-जैसे पैसा आ रहा है तो धीरे-धीरे काम कर रहे हैं.