ETV Bharat / state

आरिफ मसूद के कॉलेज पर कार्रवाई के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान, भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खानूगांव स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज पर बुलडोजर चलने के बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:35 PM IST

Minister Bhupendra Singh
मंत्री भूपेन्द्र सिंह

भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खानूगांव स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज पर बुलडोजर चलने के बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उन्होनें कहा, गलत और असंवैधानिक काम करने वालों के खिलाफ सरकार की यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.

मंत्री भूपेन्द्र सिंह

उस जगह पर कोर्ट से कोई स्टे नहीं था

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, प्रशासन कोई भी कार्रवाई देखकर ही करता है. जहां कार्रवाई की गई है, उस जगह पर कोर्ट का कोई स्टे नहीं था. जहां स्टे था, वहां अतिक्रण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है. बल्कि जहां शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था. सिर्फ वहीं अतिक्रमण हटाया गया है.

माफियाओं के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश हैं कि मध्यप्रदेश में भू-माफिया और असंवैधानिक काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. लिहाजा जो भी गलत काम करेगा या फिर सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करेगा उसके खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: FIR दर्ज होने के बाद ETV भारत पर बोले आरिफ मसूद, हम आतंकवाद के समर्थक नहीं, जाएंगे कोर्ट

क्या है कार्रवाई

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खानूगांव एक्सप्रेस इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज के एक हिस्से को निगम के अमले ने जमीदोज करने की कार्रवाई की थी. कार्रवाई के लिए निगम अमले ने कुल आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनों को लगाया था, इसके अलावा ट्रक और निगम के सैकड़ों कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे.

क्यों हुई इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज पर कार्रवाई

नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज का एक हिस्सा केचमेंट एरिया में है, जिसको लेकर ही यह पूरी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा कॉलेज परिसर में स्पोर्ट्स क्लब के नाम पर छोटे-छोटे शेड बनाए गए हैं. इनको भी निगम के अमले ने तोड़ने की कार्रवाई की है. तो वहीं कॉलेज बिल्डिंग का एक हिस्सा भी तोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: आरिफ मसूद के कॉलेज पर चला निगम का बुलडोजर, समर्थक धरने पर बैठे

आरिफ मसूद पर दो FIR पहले से दर्ज

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर हाल ही में इकबाल मैदान में फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. आरिफ के साथ- साथ इस मामले में कुल दो हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं बुधवार को आरिफ समेत 6 लोगों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं के तहत दूसरा मामला दर्ज किया गया.

कौन हैं आरिफ मसूद

2018 के विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य से विधायक चुने गए आरिफ मसूद मुसलमानों से संबंधित मुद्दों पर पहले से भी मुखर होकर बोलते रहे हैं. मॉब लिंचिंग से लेकर राम मंदिर, सीएए और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर उनके बयान अक्सर चर्चा में रहे हैं. विधायक चुने जाने के थोड़े दिनों बाद ही उनके एक बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया था. उन्होंने कह दिया था कि, 'मैं देश से प्यार करता हूं, लेकिन वंदे मातरम नहीं गाऊंगा'. इसके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे और कांग्रेस पार्टी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खानूगांव स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज पर बुलडोजर चलने के बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उन्होनें कहा, गलत और असंवैधानिक काम करने वालों के खिलाफ सरकार की यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.

मंत्री भूपेन्द्र सिंह

उस जगह पर कोर्ट से कोई स्टे नहीं था

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, प्रशासन कोई भी कार्रवाई देखकर ही करता है. जहां कार्रवाई की गई है, उस जगह पर कोर्ट का कोई स्टे नहीं था. जहां स्टे था, वहां अतिक्रण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है. बल्कि जहां शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था. सिर्फ वहीं अतिक्रमण हटाया गया है.

माफियाओं के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश हैं कि मध्यप्रदेश में भू-माफिया और असंवैधानिक काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. लिहाजा जो भी गलत काम करेगा या फिर सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करेगा उसके खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: FIR दर्ज होने के बाद ETV भारत पर बोले आरिफ मसूद, हम आतंकवाद के समर्थक नहीं, जाएंगे कोर्ट

क्या है कार्रवाई

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खानूगांव एक्सप्रेस इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज के एक हिस्से को निगम के अमले ने जमीदोज करने की कार्रवाई की थी. कार्रवाई के लिए निगम अमले ने कुल आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनों को लगाया था, इसके अलावा ट्रक और निगम के सैकड़ों कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे.

क्यों हुई इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज पर कार्रवाई

नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज का एक हिस्सा केचमेंट एरिया में है, जिसको लेकर ही यह पूरी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा कॉलेज परिसर में स्पोर्ट्स क्लब के नाम पर छोटे-छोटे शेड बनाए गए हैं. इनको भी निगम के अमले ने तोड़ने की कार्रवाई की है. तो वहीं कॉलेज बिल्डिंग का एक हिस्सा भी तोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: आरिफ मसूद के कॉलेज पर चला निगम का बुलडोजर, समर्थक धरने पर बैठे

आरिफ मसूद पर दो FIR पहले से दर्ज

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर हाल ही में इकबाल मैदान में फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. आरिफ के साथ- साथ इस मामले में कुल दो हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं बुधवार को आरिफ समेत 6 लोगों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं के तहत दूसरा मामला दर्ज किया गया.

कौन हैं आरिफ मसूद

2018 के विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य से विधायक चुने गए आरिफ मसूद मुसलमानों से संबंधित मुद्दों पर पहले से भी मुखर होकर बोलते रहे हैं. मॉब लिंचिंग से लेकर राम मंदिर, सीएए और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर उनके बयान अक्सर चर्चा में रहे हैं. विधायक चुने जाने के थोड़े दिनों बाद ही उनके एक बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया था. उन्होंने कह दिया था कि, 'मैं देश से प्यार करता हूं, लेकिन वंदे मातरम नहीं गाऊंगा'. इसके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे और कांग्रेस पार्टी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.