भोपाल। मंडला और बालाघाट में घटिया चावल बांटे जाने के मामला ने सियासी तूल पकड़ लिया है. इस मामले में अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कांग्रेस के आरोपों पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. भूपेंद्र सिंह के मुताबिक इंटेलिजेंस ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को घटिया चावल पर अवगत कराया गया था, उस दौरान बताया गया था कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में बिहार और अन्य स्थानों से घटिया चावल आ रहा है और इसके बदले में अच्छा चावल यहां से भेजा जा रहा है, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई. नगरी प्रशासन मंत्री ने इसके लिए पूरी तरह से कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
भूपेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया कि इंटेलिजेंस का जो भी इनपुट आता है वो सीएम को सीधे आता है, इसलिए इस पूरे घोटाले और गड़बड़ी के लिए सीधे तौर पर कमलनाथ जिम्मेदार हैं. कांग्रेस अब यहां-वहां की बात कर, इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी को इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
कमलनाथ की ग्वालियर दौरे को लेकर कसा तंज
कमलनाथ के आगामी ग्वालियर दौरे को लेकर भी मंत्री भूपेंद्र सिंह निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले बताया गया था कि बस से सारे कांग्रेस नेता जाने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस बस में बैठती, उससे पहले ही बस पंचर हो गई और अब जो दौरा कार्यक्रम है, वो कब होगा कह नहीं सकते. कांग्रेस में भारी अंतरकलह है, एक तरफ गोविंद सिंह पदयात्रा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ मेगा शो करने जा रहे हैं.