भोपाल। राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से भोपाल की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. साथ ही शहर के हबीबगंज अंडरब्रिज के नीचे कम से कम 10 फीट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.
मंत्री आरिफ अकील ने पत्र लिखकर भोपाल के सभी रेल अंडरब्रिज के दोनों तरफ शेड बनवाने की मांग की है. अकील ने पत्र में लिखा कि भोपाल में रेलवे अंडरब्रिज के दोनों ओर शेड नहीं होने के कारण बारिश का पानी ब्रिज के नीचे भरा रहता है. हबीबगंज अंडरब्रिज के नीचे कम से कम 10 फीट गहरा पानी भर जाता है. इस वजह से आम लोगों को अंडरब्रिज से निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
आरिफ अकील ने राजधानी के करोंद और छोला अंडरब्रिज की स्थिति का जिक्र भी पत्र में किया है, क्योंकि यहां पर भी बरसात में पानी भर जाने के कारण कई घंटे तक जाम लगा रहता है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आरिफ अकील का कहना है कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से झांसी रेल मंडल और आगरा रेल मंडल में अंडरब्रिजों में दोनों तरफ पानी से बचने के लिए शेड बनाए गए हैं. उसी तर्ज पर भोपाल शहर में भी दोनों तरफ शेड बनवाया जाए.