भोपाल| प्रदेश सरकार रेत खनन को बेहतर तरीके से चलाने के लिए राज्य खनिज निगम के कार्यालय में जिलेवार खनिज अधिकारी और रेत ठेकेदारों की बैठक आयोजित की गई है . इस बैठक में प्रत्येक जिले के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. बैठक का उद्देश्य रेत नियम 2019 के अंतर्गत रेत खनन के कार्य में गति लाना है. इस बैठक में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल भी उपस्थित रहेंगे .
प्रदेश में रेत नियम-2019 के अंतर्गत निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है. इसके बाद एलओआई प्राप्त ठेकेदार अग्रिम कार्यवाही कर रहे हैं. वहीं राज्य शासन ने पंचायतों की खदानों को नवीन ठेकेदारों के नाम जारी करने के निर्देश जारी किए हैं.
खनिज विभाग की रेत ठेकेदारों से अपेक्षा है कि बैठक में शामिल होने के लिये अपने जिले के ठेके के संचालन करने, वैधानिक अनुमति प्राप्त करने और अनुबंध आदि के संबंध में समस्त बिन्दु और सुझाव लिखित में अपने साथ जरूर लाएं. इसके साथ ही जहां अवैध रेत परिवहन की शिकायतें हों, वहां जिला प्रशासन के सहयोग से दो-तीन स्थानों पर नाके लगाने के लिए चिन्हित करें.