भोपाल। राजधानी में हर साल की तरह इस साल भी आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है इस बार इज्तिमा शुक्रवार 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा. पुलिस ने लगभग ढाई हजार पुलिस जवान तैनात किए हैं, तो वहीं लगभग पांच हजार वॉलिंटियर्स में तैनात किए जाएंगे.
पहली बार इज्तिमा चार दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई देशों के करीब चार लाख लोग पहुंचेंगे. जमातों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि इस बार लगभग 4 से 5000 वॉलिंटियर्स को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है.
साथ ही 42 चौकिंया भी बनाई जा चुकीं हैं, इसके अलावा दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है, स्थल तक पहुंचने के लिए रोड में भी तैयार कर लिया है.