झांसी/ भोपाल। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से पलायन कर आ रहे प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने जनपद बॉर्डर पर रोक लिया जिसके बाद मजदूरों ने हंगामा कर दिया. हंगामे के चलते 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
वहीं रोके जाने से नाराज मजदूरों ने हंगामा करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आगे जाने की मांग की. बता दें कि प्रशासन मजदूरों को रोडवेज बस के जरिए घर भिजवाना चाह रहा है . लेकिन मजदूर इसके लिए तैयार नहीं है. वहीं हाइवे पर लगे जाम में कई एंबुलेंस फंसी हुई हैं और प्रशासन कड़ी मशक्कत करने के बावजूद जाम खुलवाने में नाकाम साबित हो रहा है.