ETV Bharat / state

मॉल में शॉपिंग करने से पहले सावधान, चोरों की निगाह हो सकती है आपके ऊपर - women patwari

राजधानी भोपाल के एक निजी मॉल में शॉपिंग करने आई महिला पटवारी का पर्स चोरी हो गया. सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि एक शातिर महिला ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

शातिर महिला चोर ने उड़ाया महिला का पर्स
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 8:17 AM IST

भोपाल। राजधानी के एक निजि मॉल में महिला पटवारी के साथ चोरी की घटना समाने आई है. रिलायंस स्टोर में महिला चोर ने महिला पटवारी का पर्स चुरा लिया और मौके से फरारा हो गई. महिला चोर ने चोरी को इतनी शातिर तरीके से अंजाम दिया कि किसी को चोरी की भनक तक नहीं लग पाई, लेकिन उसकी यह पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.महिला पटवारी की शिकायत के बाद महिला चोर की तलाश कर रही है.

शातिर महिला चोर ने उड़ाया महिला का पर्स

महिला चोर ने दिया घटना को अंजाम
⦁ दंपति शॉपिंग करने के लिए निजी मॉल में गये थे.
⦁ खरीदारी के वक्त से ही महिला चोर लगातार इनका पीछा कर रही थी.
⦁ मौके का फायदा देखर ट्रॉली में रखा हुआ बैग उड़ा लिया और फरार हो गई.
⦁ महिला पटवारी के बैग में 30 हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड और कुछ ज्वेलरी रखी हुई थी.

फरियादी हेमंत कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका कुशवाहा के साथ खरीदारी करने के लिए निकले थे उनकी पत्नी प्रियंका गुलाबगंज में पटवारी के पद पर पदस्थ है. जिस समय वो खरीददारी कर रहे थे उस दौरान एक महीना लगातार हमारा पीछा कर रही थी, लेकिन जब सामान देखने में व्यस्त हो गए उसी समय ट्रॉली में रखा प्रियंका का बैग महिला चोर ने चोरी कर लिया.

भोपाल। राजधानी के एक निजि मॉल में महिला पटवारी के साथ चोरी की घटना समाने आई है. रिलायंस स्टोर में महिला चोर ने महिला पटवारी का पर्स चुरा लिया और मौके से फरारा हो गई. महिला चोर ने चोरी को इतनी शातिर तरीके से अंजाम दिया कि किसी को चोरी की भनक तक नहीं लग पाई, लेकिन उसकी यह पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.महिला पटवारी की शिकायत के बाद महिला चोर की तलाश कर रही है.

शातिर महिला चोर ने उड़ाया महिला का पर्स

महिला चोर ने दिया घटना को अंजाम
⦁ दंपति शॉपिंग करने के लिए निजी मॉल में गये थे.
⦁ खरीदारी के वक्त से ही महिला चोर लगातार इनका पीछा कर रही थी.
⦁ मौके का फायदा देखर ट्रॉली में रखा हुआ बैग उड़ा लिया और फरार हो गई.
⦁ महिला पटवारी के बैग में 30 हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड और कुछ ज्वेलरी रखी हुई थी.

फरियादी हेमंत कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका कुशवाहा के साथ खरीदारी करने के लिए निकले थे उनकी पत्नी प्रियंका गुलाबगंज में पटवारी के पद पर पदस्थ है. जिस समय वो खरीददारी कर रहे थे उस दौरान एक महीना लगातार हमारा पीछा कर रही थी, लेकिन जब सामान देखने में व्यस्त हो गए उसी समय ट्रॉली में रखा प्रियंका का बैग महिला चोर ने चोरी कर लिया.

Intro:महिला चोर ने महिला पटवारी का चुरा लिया पर्स , सीसीटीवी कैमरे में हुआ पूरा मामला रिकॉर्ड



भोपाल | राजधानी के होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी मॉल में रिलायंस स्टोर में एक महिला पटवारी के साथ एक महिला चोर के द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया है महिला चोर ने चोरी को इतनी शातिर तरीके से अंजाम दिया कि किसी को चोरी की भनक तक नहीं लग पाई जब तक मामले का खुलासा होता तब तक महिला वहां से रफूचक्कर हो चुकी थी लेकिन उसकी यह पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई महिला पटवारी ने इस पूरे मामले की शिकायत मिसरोद थाने में कर दी है मिसरोद पुलिस भी महिला चोर की तलाश में जुट गई है .


Body:राजधानी के कोच फैक्ट्री क्षेत्र में रहने वाले कुशवाहा दंपत्ति रविवार को शॉपिंग करने के लिए एक निजी मॉल में गए थे यहां पर जब वे अपने परिवार के साथ खरीदारी कर रहे थे उसी समय एक महिला लगातार इनका पीछा कर रही थी जैसे ही महिला को मौका मिला उसने ट्रॉली में रखा हुआ बैग पल भर में उड़ा लिया और कुछ ही देर में वहां से भाग गई बैग में महिला पटवारी के पैसे मोबाइल एटीएम कार्ड और कुछ ज्वेलरी रखी हुई थी .


Conclusion:फरियादी हेमंत कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका कुशवाहा के साथ खरीदारी करने के लिए निकले थे उनकी पत्नी प्रियंका गुलाबगंज में पटवारी के पद पर पदस्थ है जिस समय हम खरीददारी कर रहे थे उस दौरान एक महीना लगातार हमारा पीछा कर रही थी लेकिन खरीददारी की व्यस्तता की वजह से हमने उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन जब हम सामान देखने में व्यस्त हो गए उसी समय ट्रॉली में रखा प्रियंका का बैग महिला चोर ने चोरी कर लिया जब तक हमें चोरी का एहसास होता तब तक काफी देर हो चुकी थी हमें जैसे ही बैग चोरी होने का पता चला तो हमने तुरंत ही मॉल इंचार्ज को सूचित किया उन्होंने हमें सभी कैमरों के सीसीटीवी फुटेज दिखाए तभी वह महिला जो हमारा लगातार पीछा कर रही थी वह नजर आ गई सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि वह हमारे पीछे पीछे आ कर अचानक से ट्रॉली में रखा हुआ बैग चुरा कर निकल जाती है जैसे ही वह कैश काउंटर के पास पहुंचती है तो उसके पास मौजूद बैग के पीछे चोरी किए हुआ बैग छुपा लेती है इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड को भी चकमा देते हुए बाहर निकल जाती है .



उन्होंने बताया कि हमें उस महिला के ऊपर शंका इसलिए नहीं हुई क्योंकि मॉल में काफी महिलाएं मौजूद थी और महिला पर शंका नहीं की जा सकती है लेकिन ताज्जुब की बात है कि एक महिला ही एक महिला के पर्स को चुरा रही है यह काफी गंभीर मामला है इसलिए हमने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है हम चाहते हैं कि महिला जल्द से जल्द पकड़ी जाए क्योंकि यह शातिर महिला और भी कई चोरियों को अंजाम दे चुकी होगी और ना जाने कितने लोगों को अपना शिकार बनाएगी महिला ने जिस तरह से चोरी की है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला कितनी शातिर चोर है उसने पहले से ही पूरी रेकी की हुई थी और वह हमारा लगातार पीछा कर रही थी उन्होंने बताया कि इस से चोरी में करीब नगद 30 हजार रुपए एक मोबाइल फोन एटीएम कार्ड और पत्नी की ज्वेलरी चोरी हुई है पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद भरोसा दिया है कि महिला के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे जल्द पकड़ा जाएगा लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक उस महिला चोर का पता नहीं चल सका है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.