भोपाल : पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. हालांकि कई क्षेत्रों में शीतलहर का कहर देखने को मिला है. ग्वालियर में हल्का कोहरा रहा तो वहीं खजुराहो में तेज शीतलहर और मंडला,नरसिंहपुर, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, भोपाल, राजगढ़, इंदौर, खंडवा, उज्जैन और दतिया में शीतलहर का असर देखने को मिला.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए उमरिया, जबलपुर और सिवनी जिलों में तीव्र शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी भोपाल समेत सागर, ग्वालियर, चंबल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, कटनी, रीवा, सतना, डिंडोरी, बैतूल, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन और शाजापुर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
तीव्र शीतल दिन के लिए भी अलर्ट जारी
तीव्र शीतल दिन के लिए छतरपुर और टीकमगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भोपाल संभागों के जिलों और उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन और दतिया में शीतल दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
पाला पड़ने की भी जताई गई संभावना
मौसम विभाग ने पाला पड़ने की भी संभावना जताई है. उमरिया और छतरपुर जिले में पाला पड़ने की भी संभावना जताई है. बता दें देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ऐसे में कई इलाकों में कोहरे के चलते हादसे भी हो रहे हैं.
क्या है तापमान की स्थिति ?
पिछले 24 घंटों के दौरान शहडोल और जबलपुर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान ज्यादा गिरा. होशंगाबाद संभाग के जिलों में काफी ज्यादा तापमान में गिरावट दर्ज हुई और बाकी के संभागों में कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिला. शहडोल, सागर, भोपाल, ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 2℃ नौगांव में दर्ज किए गए.
ठंड से बचने के लिए एडवाइजरी
मौसम की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंडी हवाएं ठंड को बढ़ा सकती हैं. इससे बचने के लिए लोग ज्यादा समय तक ठंड में ना रहे. ढीले, हल्के वजन और कई सतह वाले ऊनी कपड़े पहने और खासतौर पर सिर, गर्दन, हाथों को अच्छे से ढक कर रखें.