भोपाल। मध्यप्रदेश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में जमकर बारिश देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार देर रात मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में बारिश दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटो में चंबल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा, मौसम विभाग ने शुक्रवार देर रात ग्वालियर, दतिया, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नरसिंहपुर में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है.
शुक्रवार को श्योपुर, गुना, मुरैना, सीहोर, दमोह, सतना, शहडोल, होशंगाबाद में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अशोकनगर, विदिशा, सागर, शिवपुरी, रायसेन और भोपाल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है.
आज सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश टीकमगढ़, सतना और दमोह में दर्ज की गई. टीकमगढ़ में 39 मिमी बारिश दर्ज की गई, सतना में 2 मीमी बारिश दर्ज की गई है, वहीं दमोह में 1 मीमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने भोपाल में देर रात भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.